- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वाहन की जब्ती करने पहुँचे पुलिस...
वाहन की जब्ती करने पहुँचे पुलिस कर्मियों पर हमला, मोबाइल भी तोड़ा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मझगवाँ थाना क्षेत्र के ग्राम रजगवाँ में एक्सीडेंट के मामले में वाहन की जब्ती करने पहुँचे बघराजी चौकी के दो आरक्षकों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं कार्रवाई के दौरान विरोध करने वालों का वीडियो बना रहे एक आरक्षक का मोबाइल भी तोड़ दिया गया। हालाँकि बाद में फोर्स पहुँचा और सख्ती के साथ विरोध करने वालों से निपटा गया। मझगवाँ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने एवं तोड़-फोड़ करने का प्रकरण दर्ज किया है।
मझगवाँ पुलिस ने बताया कि बघराजी चौकी के आरक्षक नरेन्द्र राजपूत एवं आरक्षक ज्ञान प्रकाश पांडे एक्सीडेंट के एक मामले में वाहन की जब्ती हेतु पतासाजी के लिए ग्राम रजगवाँ पहुँचे। दोपहर करीब 3 बजे उनको एक्सीडेंट करने वाली बोलेरो एक मकान के बाहर खड़ी िदखी। जिसके बाद दोनों आरक्षकों ने वाहन मालिक को घर से बुलाया और उन्हें अपने साथ ले जाने लगे। लेकिन तभी वहाँ गाँव के कुछ लोग पहुँच गए और पुलिस की कार्रवाई का िवरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते कुछ युवकों व महिलाओं ने आरक्षक नरेन्द्र राजपूत और ज्ञान प्रकाश पांडे के साथ हाथापाई शुरू कर दी, जिसके कारण ज्ञानप्रकाश ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर िदया। लेकिन एक युवक ने मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। विवाद बढऩे पर आरक्षकों ने वायरलैस सेट से मझगवाँ थाने को सूचना देकर स्टाफ बुलाया। मझगवाँ पुलिस ने आरक्षक नरेन्द्र व ज्ञानप्रकाश की िरपोर्ट पर शाहिद अहमद मंसूरी, उसकी बेटी व अन्य के खिलाफ धारा 353, 427 का प्रकरण कर सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   21 March 2022 11:01 PM IST