- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कंटेनमेंट जोन बनाने पहुँची टीम पर...
कंटेनमेंट जोन बनाने पहुँची टीम पर किया हमला - संजीवनी नगर क्षेत्र में घटना से हड़कम्प, एफआईआर दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । धनवंतरी नगर स्थित सागर कॉलोनी में कोरोना संक्रमित मिलने पर कंटेनमेंट जोन बनाने पहुँची टीम के सदस्यों से अभद्रता करते हुए संक्रमित परिवार ने हमला कर दिया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में काफी देर चले हंगामे के बाद इसकी सूचना ननि अधिकारियों को दी गई और उनके निर्देश पर टीम के सदस्यों ने थाने पहुँचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने कोरोना संक्रमित परिवार के सदस्यों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार सागर कॉलोनी निवासी सागर पांडे के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनके घर को कंटेनमेंट जोन बनाने निर्देशित किया गया था। जिसके तहत ननि अमले में शामिल टाइम कीपर वरूण गौतम अपने साथी पूरन चौधरी, रमेश चौधरी और सिद्धनाथ जायसवाल के साथ दोपहर में कोरोना संक्रमित के घर पहुँचे थे। टीम द्वारा जब कोरोना संक्रमित परिवार के सदस्यों को उनके घर को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की जानकारी दी गयी तो वे भड़क उठे और आपत्ति जताते हुए बैरिकेडिंग करने का सामान फेंक दिया। हंगामा होता देख टीम के सदस्यों द्वारा इसकी जानकारी सहायक आयुक्त प्रफुल्ल गठरे को दी गयी जिस पर संदीप पांडे ने टीम के सदस्यों से अभद्रता की। इस दौरान वरूण की आईडी छीनकर उन्हें व उनके साथियों को कंटेनमेंट जोन बनाने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। इस घटना की रिपोर्ट संजीवनी नगर थाने में दर्ज कराए जाने पर धारा 353ए 186ए 188 आदि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
Created On :   12 April 2021 2:25 PM IST