माँ पर पहले ब्लेड से हमला, फिर मिट्टी तेल डाल

Attack the mother with the first blade, then put kerosene
माँ पर पहले ब्लेड से हमला, फिर मिट्टी तेल डाल
माँ पर पहले ब्लेड से हमला, फिर मिट्टी तेल डाल

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के भीमनगर में रहने वाली बसंती बाई गायकवाड़ का बेटा कुलवेन्द्र भले ही शराबी हो और माँ को पैसे के लिए तंग करता हो, लेकिन फिर भी उसकी माँ उसे जेल नहीं भेजना चाहती है। शुक्रवार को तो कुलवेन्द्र ने सारी हदें पार कर दीं। उसने पहले तो गाली-गलौज की और जो भी बीच-बचाव करने आया उसे भी धमकाया तथा गालियाँ दीं। भारी हंगामे के बाद जब उसने बसंती बाई पर मिट्टी तेल डाला तो मजबूरी में लोगों को पुलिस को सूचना देकर बुलाना पड़ा।
इस सम्बंध में  पुलिस ने बताया है कि बसंती बाई का पुत्र कुलवेन्द्र करता कुछ नहीं है और केवल शराब पीकर घर वालों को परेशान करता है। उसकी हरकतों से मोहल्ले के लोग भी परेशान रहते हैं। वह शराब पीकर अपराह्न करीब 4.20 बजे घर पहुँचा और फिर उसने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। उसने माँ से पैसे माँगे और माँ द्वारा पैसा देने से इनकार करने पर वह उत्तेजित हो गया और उसने  ब्लेड से हमला करने की कोशिश की और जब उसकी माँ बच कर भागी तो उसने  मिट्टी तेल बसंती बाई के ऊपर उड़ेल दिया। 
माँ ने छुपाई बेटे की करतूत 
 इस मामले में थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने जानकारी दी है कि अपने कलियुगी पुत्र की हरकत के बावजूद बसंती बाई ने अपने बेटे  के खिलाफ यह कहा कि वह ब्लड लेकर धमका रहा था। अपने बेटे को बचाने के लिए उसने न तो मिट्टी तेल उड़ेलने की बात बताई और न ब्लेड से हमला करने की बात कही। शोभापुर में ट्रेन से कटकर दी जान
 शोभापुर में रेल फाटक के पास लालमाटी निवासी गोपाल वंशकार ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली।
मफलर से लगाया फँदा - सिहोरा के ग्राम गुनहरू में 32 साल के प्रदीप पटेल ने आम के पेड़ में मफलर का फँदा बनाकर फाँसी लगा ली। 
किशोरी ने फाँसी लगाई - खमरिया थाना क्षेत्र के टाइप-टू राम मंदिर के पास रहने वाली 17 साल की ज्योति वर्मा ने अपने घर में फाँसी लगा ली। उसे पंखे में लटका देखकर उसके परिजनों ने पुलिस  को सूचना दी।
 

Created On :   8 Feb 2020 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story