- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रैक्टर नहीं रोकने पर पत्थरों से...
ट्रैक्टर नहीं रोकने पर पत्थरों से किया हमला
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थानांतर्गत कारीवाह तिराहे पर चारा लोड कर ले जा रहे एक युवक ने जब अपना ट्रैक्टर नहीं रोका तो उसे एवं साथ में बैठे ट्रैक्टर मालिक पर 3 बदमाशों ने पत्थरों से हमला कर चोटें पहँुचा दीं।
पुलिस के अनुसार ग्राम केवलारी निवासी 22 वर्षीय अभिषेक ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 4 सितम्बर को ट्रैक्टर में चारा लोड कर सिहोरा से परियट एनएच-30 हाईवे से जा रहा था। रात 11 बजे बायपास रोड कारीवाह तिराहा पहुँचने पर पीछे से बाइक पर 3 अज्ञात व्यक्ति आए और ट्रैक्टर रोकने के लिए कहने लगे। जब उसने ट्रैक्टर नहीं रोका तो बदमाशों ने अपनी बाइक सामने खड़ी कर पत्थरों से उस पर एवं साथ में बैठे रविशंकर पटेल पर हमला किया और रैपुरा की तरफ भाग निकले। इस दौरान रविशंकर को िसर में गंभीर चोटें आने पर उन्हें एक िनजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
Created On :   5 Sept 2021 10:25 PM IST