एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर हमला करने वाला मिला अस्पताल में भर्ती, एक्सीडेंट में हो गया था घायल

Attacker of actress Malhotra injured after an accident got hospitalized
एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर हमला करने वाला मिला अस्पताल में भर्ती, एक्सीडेंट में हो गया था घायल
एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर हमला करने वाला मिला अस्पताल में भर्ती, एक्सीडेंट में हो गया था घायल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा पर चाकू से हमला कर फरार हुआ आरोपी पालघर जिले के वसई इलाके में एक अस्पताल में मिला है। दरअसल अपनी कार से भागते वक्त आरोपी योगेश सिंह हादसे का शिकार होकर जख्मी हो गया जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। आरोपी के बारे में अस्पताल प्रशासन और स्थानीय पुलिस को जानकारी मिली तो उसने मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस उपायुक्त अभिषेक त्रिमुखे ने बताया कि आरोपी के बारे में जानकारी मिल गई है। पुलिस की एक टीम ने अस्पताल जाकर उसके बारे में जानकारी ली है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी ने शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज होकर अभिनेत्री पर वर्सोवा इलाके में चाकू से वार कर दिया था। हमले के बाद आरोपी अपनी कार से फरार हो गया था जबकि अभिनेत्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

मामले में वर्सोवा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या की कोशिश के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि आरोपी और उसकी एक साल से जान पहचान है। आरोपी प्रोड्यूसर है और काम के सिलसिले में अभिनेत्री से उसकी मुलाकात भी हुई है। लेकिन आरोपी अभिनेत्री से इकतरफा प्यार करने लगा था और उससे शादी करना चाहता था। दबाव डालने पर अभिनेत्री ने जब आरोपी से संपर्क तोड़ लिए तो नाराज आरोपी ने मंगलवार को उस पर चाकू से हमला कर दिया था। 

 

Created On :   28 Oct 2020 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story