किसान समृद्धि केन्द्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर से लूट की कोशिश

Attempt to rob the computer operator of Kisan Samridhi Kendra
किसान समृद्धि केन्द्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर से लूट की कोशिश
किसान समृद्धि केन्द्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर से लूट की कोशिश

बाइक से आए बदमाशों ने की जमकर मारपीट,दिन-दहाड़े वारदात से सनसनी
डिजिटल डेस्क सतना।
उचेहरा कस्बे के रेस्ट हाउस चौराहे पर मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित की शाखा उचेहरा के अंतर्गत संचालित किसान समृद्धि केन्द्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर से मारपीट कर लूट की कोशिश से सनसनी फैल गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करहीकला निवासी प्रभाकर सिंह पुत्र मलखान सिंह 27 वर्ष, बुधवार शाम को तकरीबन 4 बजे दिनभर की खाद की बिक्री से प्राप्त रकम की गिनती कर एसबीआई ब्रांच में जमा करने की तैयारी कर रहा था, तभी बाइक से 3 बदमाश आ धमके, जिनमें से 2 लोग अंदर घुस गए और प्रभाकर से मारपीट कर नकदी छीनने लगे। इस कोशिश में नोटों की गड्डी युवक के हाथ से छूटकर काउंटर के नीचे गिर गई, तो वहीं हमलावरों से बचने के लिए वह भागकर बैंक में घुस गया। आरोपियों ने बैंक के गेट तक पीछा किया, मगर अंदर नहीं गए और बाहर से ही गाली-गलौज करने के बाद बाइक में बैठकर भाग निकले।
पुलिस ने शुरू की बदमाशों की तलाश —-
इस घटना की सूचना पीडि़त युवक ने फौरन गोदाम प्रभारी पंकज लाल सेन समेत अन्य अधिकारियों के साथ ही डॉयल 100 पर दी, जिस पर जिला मुख्यालय से अधिकारीगण जल्द ही उचेहरा पहुंच गए और पूरी घटना की जानकारी लेने के पश्चात थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस टीम ने मौके पर आकर पीडि़त एवं अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करने के अलावा बैंक के फुटेज भी खंगाले हैं। इस वारदात में कुलपुरा गांव के आदतन बदमाशों का नाम सामने आया है, जिनके चेहरे बैंक के सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आ रहे हैं। पुलिस ने उनकी धर-पकड़ के लिए गांव में भी छापेमारी की है।

Created On :   5 Aug 2021 12:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story