- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर बेचने की...
अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर बेचने की कोशिश नाकाम

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद थाना पुलिस ने सितपुरा के पास बचबई मोड़ में अष्टधातु की बेश कीमती मूर्ति बेचने की कोशिश नाकाम कर दी। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को मुखबिरों से सूचना मिली कि बचवई मोड़ में पुल के पास कुछ लोग चोरी की मूर्ति बेचने की फिराक में हैं, लिहाजा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस का वाहन देख दो लोग भाग निकले जबकि एक व्यक्ति हाथ में कुछ लेकर खेतों की ओर दौड़ लगा दिया, पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया। पूछतांछ के दौरान आरोपी जगन्नाथ नट पिता हीरालाल नट 38 वर्ष निवासी गिरवो थाना सेमरिया जिला रीवा ने बताया कि उक्त मूर्ति उसने अपने साथी लाला चौधरी और दीपू चौधरी के साथ मिलकर चुराई है। मूर्ति चोरी करने के बाद इसे बेचने के लिए आया था।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि मूर्ति कहां से चुराई है इसकी जानकारी लाला और दीपू को है। अष्टधातु की मूर्ति का वजन तकरीबन 4 किलो बताया गया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 411,34 के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर जांच कर रही है।
Created On :   20 Dec 2019 2:25 PM IST