एसआई के अपहरण का प्रयास, पिस्टल भी छीनी जाँच करने नोएडा गई स्टेट साइबर सेल टीम के साथ वारदात

Attempted to kidnap SI, pistol also snatched with Noida State Cyber Cell Team
एसआई के अपहरण का प्रयास, पिस्टल भी छीनी जाँच करने नोएडा गई स्टेट साइबर सेल टीम के साथ वारदात
एसआई के अपहरण का प्रयास, पिस्टल भी छीनी जाँच करने नोएडा गई स्टेट साइबर सेल टीम के साथ वारदात

डिजिटल डेस्क जबलपुर । एक मामले की जाँच करने नोएडा गए स्टेट साइबर सेल, जबलपुर में पदस्थ एक थानेदार का नोएडा में अपहरण होते-होते बचा। करीब आधा दर्जन बदमाशों ने थानेदार को घेरकर न सिर्फ उनकी पिस्टल छीन ली, बल्कि उठाकर भी ले जाने लगे, तभी साथ गए दूसरे थानेदार ने कार से उतरकर बदमशों को खदेड़ा तो वह भाग गए। 
जानकारी के अनुसार स्टेट साइबर सेल में पदस्थ एसआई राशिद खान और एसआई पंकज साहू एक मामले की जाँच के लिए नोएडा गए थे। दोनों कार से नोएडा के सेक्टर 18 पहुँचेे थे, वहाँ पंकज कार में बैठकर लैपटॉप पर काम कर रहे थे और राशिद कार से उतरकर संदिग्ध का पता पूछने लगा। तभी वहाँ आधा दर्जन से अधिक बदमाश आए और एसआई खान पर छेडख़ानी का आरोप लगाते हुए एसआई को घेर लिया। सभी ने एसआई की पिस्टल भी छीन ली। इसके बाद आरोपी एसआई को खींचकर अपनी कार में ले जाने लगे। तभी मदद की आवाज सुनकर एसआई पंकज कार से उतरे और आरोपियों पर अपनी पिस्टल तान दी। यह देख आरोपी हड़बड़ा गए और भाग निकले। 
नोएडा पुलिस को दी जानकारी 
 दोनों एसआई ने घटना की सूचना नोएडा थाने सहित अपने अधिकारियों को दी। नोएडा पुलिस ने कार के नम्बर व आरोपियों के हुलिए के अनुसार तलाश शुरू कर दी है। 

Created On :   19 Dec 2020 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story