छात्रा के अपहरण की कोशिश,यूपी का युवक गिरफ्तार 

Attempted to kidnap student, UPs youth arrested
छात्रा के अपहरण की कोशिश,यूपी का युवक गिरफ्तार 
छात्रा के अपहरण की कोशिश,यूपी का युवक गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत हाइवे पर अमौधा के पास एक छात्रा को अगवा करने की कोशिश को नाकाम करते हुए पुलिस ने 24 साल के एक युवक आसिफ मलिक पिता शमीम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मूलत: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के भवाना का रहने वाला है। पेशे से मोबाइल मैकेनिक आसिफ मलिक यहां विगत ढाइ साल से पुराना पावर हाउस चौक में  कंम्प्यूटर के स्क्रैप का भी काम किया करता था। सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-366, 354, 354 डी, 294 और 506 के तहत कायमी की गई है। उसके पास से  आधार कार्ड,पेनकार्ड और मोबाइल और स्कूटर जब्त किया गया है। 
2 साल से कर रहा था परेशान:--
पुलिस ने बताया कि आरोपी 19 वर्षीया छात्रा को विगत 2 वर्षों से परेशान कर रहा था। छात्रा मोबाइल की रिपेयरिंग के चलते आरोपी आसिफ मलिक के संपर्क में आई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से पुलिस ने बताया कि बुधवार का शाम 5 बजे आरोपी ने अमौधा में छात्रा को उस वक्त पकड़ लिया जब वह अपनी बड़ी बहन को एक इंजीनियरिंग कालेज में परीक्षा दिलाने के बाद स्कूटी से सोहावल जा रही थी। आरोपी आसिफ की इस अप्रत्याशित हरकत पर जब दोनों बहनों ने मदद की गुहार लगाई तो राहगीर एकत्र हो गए। 
3 आरोपियों के खिलाफ 151 :------
इसी बीच आरोपी आसिफ मलिक की मदद के लिए  जावेद पिता कादिर (29) निवासी मकसूद पुर पेढ़ा थाना जलेसर यूपी, गुलफाम मलिक पिता साकिर (30) निवासी बुडऩा मुजफ्फरपुर यूपी और आसिक पिता बुल्ला (26) निवासी चितौड़ा मुजफ्फरपुर (यूपी) भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस इन तीनों आरोपियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इनके खिलाफ धारा-151 की कार्यवाही की गई है। 
धरने पर बैठे बजरंगी :--------
बताया गया है कि घटना की खबर मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहले मौके पर और फिर सिविल लाइन थाने पहुंचे। बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस की कार्यवाही में  विलंब को लेकर गुस्से में थे लिहाजा राजबहादुर मिश्रा, सचिन शुक्ला, अंशू तिवारी गढिय़ा और अबीर द्विवेदी समेत तकरीबन आधा सैकड़ा कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने में ही धरने पर बैठ गए। अंतत: आरोपी आसिफ मलिक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Created On :   15 Oct 2020 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story