- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- आरक्षक को कुचल कर मारने की कोशिश -...
आरक्षक को कुचल कर मारने की कोशिश - टीआई की सरकारी गाड़ी को ठोंक कर भागा बदमाश

डिजिटल डेस्क सतना। पुलिस की सख्ती के बाद भी यहां असमाजिक तत्वों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि 27 फरवरी की रात सर्किट हाउस चौक के पास हत्या के एक आरोपी भैया सिंह छींदा ने न केवल सिटी कोतवाली के एक आरक्षक रामभान तिवारी को स्कार्पियों से कुचल मारने की नाकाम कोशिश की बल्कि उसने पास ही खड़ी सिटी कोतवाल संतोष तिवारी की सरकारी गाड़ी को भी ठोंक दिया, इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता आरोपी स्कार्पियो समेत भाग निकला। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी धारा- 307 , 353, 427, 294 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी के लिए छापामारी
पुलिस ने आरोपी भैया सिंह छींदा की गिरफ्तारी के लिए दनादन छापामारी शुरु कर दी है। उसके छिपने के कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई है। आरोपी हत्या के एक संगीन मामले में जमानत पर है। बताया गया है कि 27 फरवरी को रात तकरीबन 12 बजे सिटी कोतवाल संतोष तिवारी अपनी सरकारी गाड़ी नंबर- एमपी 03 ए 4839 से शहर के भ्रमण पर थे। गाड़ी आरक्षक रामभान तिवारी चला रहे थे, साथ में एक अन्य सिपाही आकाश द्विवेदी भी थे। इसी दौरान सर्किट हाउस चौक के पास पुलिस को सिल्वर कलर की स्कार्पियो एमपी-19 सीबी- 7908 में संदिग्ध हालत में खड़ी दिखी। पैर में चोंट होने के कारण टीआई ने दोनों आरक्षकों को जाकर गाड़ी चेक करने को कहा। पुलिस के मुताबिक गाड़ी में मुख्य आरोपी भैया सिंह छींदा के अलावा 3-4 अन्य लोग थे। पूछताछ करने पर भैया सिंह ने आरक्षक रामभान तिवारी से गाली गलौच शुरु कर दी और वहीं पर निपटा देने की धमकी देते हुए अचानक स्कार्पियो को तेजी से बैक करते हुए आरक्षक पर चढ़ाने की कोशिश की, गनीमत थी पहले से सतर्क एक अन्य आरक्षक आकाश द्विवेदी ने राजभान का हाथ पकड़ कर खींच लिया लेकिन बावजूद उसके गाड़ी का टायर दाहिने पैर पर चढ़ गया। आरोपी यहीं नहीं रुका उसने कुछ ही फासले पर खड़ी सिटी कोतवाली के टीआई की सरकारी गाड़ी को भी ठोकर मारी जिससे गाड़ी का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के वक्त टीआई गाड़ी पर ही मौजूद थे।
Created On :   29 Feb 2020 3:14 PM IST