- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- वरिष्ठ आईपीएस के नाम पर पुलिसवालों...
वरिष्ठ आईपीएस के नाम पर पुलिसवालों को चूना लगाने की कोशिश, छानबीन में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर साइबर ठग ने वाट्सएप के जरिए पुलिसवालों को ही चूना लगाने की कोशिश की है। मामले की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी ने महाराष्ट्र साइबर पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। शिकायत दर्ज कराने वाले सदानंद दाते फिलहाल मुंबई से सटे मीरा भायंदर वसई विरार के पुलिस कमिश्नर हैं। दाते को सूचना मिली कि एक वाट्सएप नंबर पर उनकी डीपी लगातर कई पुलिसवालों को संदेश भेजे गए हैं जिसमें लिखा गया है कि मुझे जल्द से जल्द एमेजॉन गिफ्ट कार्ड खरीदकर भेजें। मीटिंग में व्यस्त होने और पास में कोई कार्ड न होने के चलते मैं भुगतान नहीं कर पा रहा हूं। महाराष्ट्र साइबर सेल के एसपी संजय शिंत्रे के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस तरह की कई शिकायतें सामने आ रहीं हैं जिनमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तस्वीर वाट्सएप डीपी पर सेव करते हुए कनिष्ठ अधिकारियों से व्यस्त और फंसे होने का हवाला देते हुए गिफ्ट कार्ड भेजने को कहा जा रहा है। अगर किसी ने पैसे भेज दिए तो आरोपी इसका इस्तेमाल सामान खरीदेने के लिए या नकद पैसे हासिल करने के लिए कर सकते हैं। राज्य में 144 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें वरिष्ठ अधिकारियों की तस्वीर और नाम का इस्तेमाल करते हुए मातहतों से पैसे या गिफ्टकार्ड की मांग की गई है। दरअसल कनिष्ठ अधिकारी कई बार ऐसे मामलों में वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे संपर्क कर उनसे संदेश की पुष्टि करने में हिचकिचाते हैं। साइबर अपराधी इसी का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। दाते के नाम पर भेजे गए एक संदेश में उनके मातहत पुलिस अधिकारी से 10 हजार रुपए के 15 अमेजॉन गिफ्ट कार्ड भेजने को कहा गया था।
Created On :   21 Aug 2022 8:06 PM IST