- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पहले दिन कक्षाओं में उपस्थिति रही...
पहले दिन कक्षाओं में उपस्थिति रही काफी कम उत्साह के साथ स्कूल पहुँचे छात्र अभिभावक अभी भी पशोपेश में

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले के सभी स्कूलों में शुक्रवार से 10वीं और 12वीं की कक्षाएँ नियमित रूप से शुरू हो गईं। नियमित क्लासों को लेकर छात्र काफी उत्साहित नजर आए। मास्क लगाकर स्कूल पहुँचे छात्रों ने प्रवेश के दौरान न सिर्फ हैंड सेनिटाइज किए, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा। बावजूद इसके कई अभिभावक अभी भी कोरोना संक्रमण को लेकर चिंतित हैं। सरकारी के साथ-साथ निजी स्कूलों में भी छात्रों की संख्या काफी कम रही। छात्रों की कम संख्या की वजह सप्ताहांत होना और फुल टाइम क्लासेस लगना बताया जा रहा है। अब उम्मीद की जा रही है कि सोमवार से स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ेगी।
छात्रों को पढ़ाई की तो पेरेंट्स को सेहत की चिंता 8 बच्चों को पढ़ाई की चिंता है, तो उनके पेरेंट्स को कोरोना से खतरे की। अभिभावक चाहते हैं कि बच्चे की पढ़ाई में कोई कमी न रहे, जिससे बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर आएँ। शायद यही वजह है कि उन्होंने अपने बच्चों को स्कूल जाने की सहमति दी है।
मॉडल पहुँचे सिर्फ 87 छात्र - पहले दिन शासकीय के साथ-साथ निजी स्कूलों में भी छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही। सबसे कम 15 छात्र हाईस्कूल कजरवारा में पहुँचे। वहीं पं. लज्जा शंकर झा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय (मॉडल स्कूल) में 10वीं-12वीं के कुल 526 छात्र हैं, जिनमें से सिर्फ 87 बच्चे ही शुक्रवार को पहुँचे। कुछ निजी स्कूलों में क्लास की बजाय केवल पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (पीटीएम) कराकर बच्चों को स्कूल भेजने अभिभावकों को प्रेरित किया गया।
ऐसे रहे पहले दिन सरकारी स्कूलों में उपस्थिति के हाल
स्कूल - छात्र पहुँचे
एमएलबी - 21
कन्या शाला, करौंदी - 43
हाई स्कूल, रैंगवा - 123
हाई स्कूल, सूरतलाई *- 57
कन्या हासे पनागर - 159
हासे अधारताल - 116
हाईस्कूल कजरवारा - 15
हासे मेडिकल - 210
हासे तेवर - 114
हासे मानेगाँव - 51
हासे कुण्डम - 131
(आँकड़े प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित हैं)
स्कूलों का कराया गया निरीक्षण
शुक्रवार को स्कूल खुलने के पहले दिन स्कूलों का निरीक्षण कराया गया। वहाँ पर स्टाफ की उपस्थिति पूरी रही, लेकिन छात्रों की संख्या काफी कम रही। उपस्थिति शत-प्रतिशत कराने और पाठ्यक्रम पूरा कराने के निर्देश सभी को दिए गए हैं।
-घनश्याम सोनी प्रभारी डीईओ
Created On :   19 Dec 2020 2:00 PM IST