अतुल भातखलकर ने कहा - राज्य में समान नागरिक कानून बनाने के लिए समिति गठित करें सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार से समान नागरिक कानून बनाने के लिए तत्काल समिति गठित करने की मांग की है। भातखलकर ने इस बारे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है। मंगलवार को भातखलकर ने दावा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ दाखिल याचिका की सुनवाई में कहा है कि समान नागरिक कानून बनाने का अधिकार राज्य सरकार को है। शीर्ष अदालत ने उत्तराखंड सरकार के समान नागरिक कानून बनाने के लिए गठित समिति के विरोध में दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है। इसको देखते हुए अब महाराष्ट्र सरकार समान नागरिक कानून तैयार करने के लिए समिति स्थापित करें। भातखलकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक रद्द करके मुस्लिम महिलाओं को सही मायनों में न्याय दिया है। इसके अनुसार राज्य में समान नागरिक कानून बनेगा तो सही अर्थों में स्त्री- पुरुष समानता होगी। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री राज्य में समान नागरिक कानून बनाने के बारे में सकारात्मक विचार करेंगे।
Created On :   10 Jan 2023 9:51 PM IST