अतुल सावे ने कहा - मुख्यमंत्री ने मेरे पिता को लेकर बताई अधूरी कहानी

Atul Save said - Chief Minister told an incomplete story about my father
अतुल सावे ने कहा - मुख्यमंत्री ने मेरे पिता को लेकर बताई अधूरी कहानी
रैली में किया था जिक्र अतुल सावे ने कहा - मुख्यमंत्री ने मेरे पिता को लेकर बताई अधूरी कहानी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के शिवसेना के तत्कालीन सांसद मोरेश्वर सावे के बाबरी विध्वंस के दौरान अयोध्या जाने को लेकर दिए गए बयान पर औरंगाबाद पूर्व सीट से भाजपा विधायक अतुल सावे ने पलटवार किया है। गुरुवार को अतुल ने कहा कि मेरे पिता मोरेश्वर सावे बाबरी विध्वंस के समय अयोध्या में एक कारसेवक के रूप में कारसेवा के लिए गए थे। मगर अयोध्या से लौटने के बाद मोरेश्वर सावे महाराष्ट्र में जिस तरीके से प्रखर हिंदुत्व के मुद्दे पर बोल रहे थे वह शिवसेना के कुछ नेताओं को पंसद नहीं आया। उनका मनोबल तोड़ा गया। बाद में शिवसेना ने मोरेश्वर सावे को लोकसभा का टिकट भी नहीं दिया था। 

अतुल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मेरे पिता के बारे में अधूरी कहानी बताई है। मेरा सवाल मुख्यमंत्री से है कि यदि शिवसेना को मोरेश्वर सावे पर इतना अभिमान था तो उन्हें लोकसभा का टिकट क्यों नहीं दिया? जनता ने मोरेश्वर सावे को धर्मवीर की उपाधि दी थी लेकिन शिवसेना ने उसको स्वीकार क्यों नहीं किया? अतुल ने कहा कि उस समय शिवसेना ही नहीं बल्कि प्रखर हिंदुत्व के विचार को मानने वाले विश्व हिंदू परिषद, भाजपा के लोग भी औरंगाबाद से ट्रेन से अयोध्या गए थे। उनके साथ मेरे पिताजी भी अयोध्या गए थे। 

इसके पहले बुधवार को औरंगाबाद में आयोजित शिवसेना की सभा में मुख्यमंत्री ने कहा था कि विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस कहते हैं कि बाबरी विध्वंस के समय वे अयोध्या में थे पर उन्हें अयोध्या में शिवसेना का कोई नेता नजर नहीं आया। फडणवीस के अनुसार अयोध्या में शिवसेना का कोई नेता नहीं गया था। लेकिन सच्चाई यह है कि औरंगाबाद से शिवसेना के नेता मोरेश्वर सावे अपने सहयोगियों के साथ अयोध्या गए थे। यदि फडणवीस को यह यकीन नहीं है तो उन्हें मोरेश्वर सावे के बेटे तथा भाजपा विधायक अतुल सावे से पूछ लेना चाहिए। यदि मोरेश्वर सावे अयोध्या नहीं गए थे तो उनके बेटे अतुल बताएं कि मेरे पिताजी अयोध्या नहीं गए थे। यदि मोरेश्वर सावे अयोध्या गए थे तो अतुल फडणवीस के पास जाकर कहें कि मेरे पिताजी तो अयोध्या गए थे लेकिन उस समय आप कहां पर थे? 
 

Created On :   9 Jun 2022 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story