- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुआ...
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुआ और भतीजी की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत सरिसताल में आकाशीय बिजली गिरने से बुआ और भतीजी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सोहौला निवासी गुड्डन सिंगरहा पुत्री रामहेतु 22 वर्ष और पुष्पा सिंगरहा पुत्री राजेन्द्र 14 वर्ष, समेत दो दर्जन महिलाएं, मंगलवार को फसल की कटाई के लिए गांव से 3 किलोमीटर दूर सरिसताल गईं थीं, जहां दोपहर करीब ढाई बजे गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी। लिहाजा भीगने से बचने के लिए सभी लोग पेड़ की तरफ दौड़ पडे, इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से पुष्पा और गुड्डन घायल हो गईं। यह घटना होते ही अन्य मजदूरों ने सरपंच भगवानदास चौरसिया को खबर दी, जो गांव के ही राजा चतुर्वेदी, मोहम्मद फिरोज और मोहम्मद रमजान की मदद से बुआ-भतीजी को बोलेरो से शाम 5 बजे जिला अस्पताल ले आए, यहां पर डॉक्टर ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। तब अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए दोनों के शव मरचुरी में रखवा दिए।
4 माह पूर्व हुई थी गुड्डन की शादी
परिजनों ने बताया कि गुड्डन की शादी मई 2021 में मैहर क्षेत्र के खोंधिरा निवासी बिन्नू सिंगरहा के साथ हुई थी। बीते लगभग एक माह से वह अपने मायके में ही रह रही थी। इस घटना की सूचना मायके पक्ष ने ससुराल वालों को भी दे दी है, जो देर शाम सतना पहुंच गए। इस घटना से सोहौला में मातम पसर गया।
Created On :   8 Sept 2021 6:19 PM IST