आटो चालक ने की  ट्रैफिक सिपाही की फिल्मी स्टाइल में पिटाई 

Auto driver beat traffic cop in film style
आटो चालक ने की  ट्रैफिक सिपाही की फिल्मी स्टाइल में पिटाई 
आटो चालक ने की  ट्रैफिक सिपाही की फिल्मी स्टाइल में पिटाई 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पुराने बस स्टैण्ड चौक पर शराब दुकान के सामने एक ट्रैफिक सिपाही अवध लाल पटेल और ऑटो चालक के बीच दोपहर करीब ढाई बजे फिल्मी स्टाइल में जमकर मारपीट हुई। पहले बहस और उसके बाद गाली-गलौज, हाथापाई और फिर सिपाही की लात-घूँसों से की गई पिटाई  से हंगामे की स्थिति बन गई।   ऑटो चालक ने बिल्कुल सिंघम स्टाइल में सिपाही को उठाकर पटक दिया और उसकी लातों से पिटाई कर दी। ऑटो चालक और सिपाही अवध लाल पटेल के बीच हो रहे विवाद के दौरान कई  ऑटो चालक भी एकत्र हो गए।  भीड़ का फायदा उठाकर ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर 1095 का चालक वहाँ से भाग निकला। 
आटो किनारे खड़ा करने के लिए कहा था सिपाही ने 
प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी दी है कि अवध लाल ने ऑटो चालक को सड़क से किनारे ऑटो खड़ा करने के लिए कहा तो उसने बहस की और कहा कि जब पैसे लेना होता है तो सड़क पर ऑटो खड़ा करा लेते हो। इस बात पर दोनों की बहस हो गई और हाथापाई होने लगी। हाथापाई होने के बाद ऑटो चालक ने फिल्मी स्टाइल में अवध लाल को जमीन पर पटक दिया और उस पर लात से प्रहार करने लगा। जब भीड़ बढ़ गई तो कुछ लोग बीच-बचाव के लिए पहुँच गए। इसी भीड़ का फायदा उठा कर वह भाग निकला। मारपीट करने वाले आरोपी की तलाश - सिपाही ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और फिर थाने जाकर मामले की शिकायत की। ओमती पुलिस ने इस मामले में ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है। 
 

Created On :   23 Sept 2019 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story