- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ऑटो चालक ने छात्रा से किया दुराचार,...
ऑटो चालक ने छात्रा से किया दुराचार, आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में कक्षा 12वीं में पढऩे वाली एक छात्रा को ऑटो चालक ने भेड़ाघाट घुमाने का झाँसा दिया और फिर उसे ऑटो से भेड़ाघाट ले गया। वहाँ एक सुनसान जगह पर ले जाकर छात्रा को नशीली चॉकलेट खिलाकर उसका दैहिक शोषण किया और उसे चुप रहने की धमकी दी। उसके बाद कई बार वह छात्रा की अस्मत लूटता रहा। किशोरी के गर्भवती होने पर परिजनों को घटना की जानकारी लगी और उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई। सूत्रों के अनुसार अस्पताल की सूचना पर पहुँची गढ़ा पुलिस को 17 वर्षीय किशोरी ने बताया कि वह गढ़ा क्षेत्र के एक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है। वह रामदास ठाकुर के ऑटो से स्कूल आती जाती थी। ऑटो चालक ने उसे भेड़ाघाट घुमाने का झाँसा दिया और 10 नवंबर को भेड़ाघाट घुमाने ले गया, वहाँ उसके साथ दुराचार किया और फिर धमकाते हुए कहा कि वह उससे शादी करेगा। उसके बाद अंतिम बार आरोपी ऑटो चालक छात्रा को 26 जनवरी को ग्वारीघाट ले गया था और दुराचार किया। इसके बाद गत दिवस उसे उल्टी होने व तबियत बिगडऩे पर उसकी माँ उसे इलाज के लिए मेडिकल लेकर आई तब उसे पता चला कि किशोरी गर्भवती है।
पर थाना गढ़ा में धारा 376(2)एन, 366 भादंवि 3, 4, 5 (2)(3), 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर घटना स्थल थाना भेड़ाघाट का होने के कारण केश डायरी अग्रिम विवेचना हेतु थाना भेड़ाघाट स्थानांतरित की गई है। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Created On :   23 Feb 2020 10:57 PM IST