गोहलपुर में देर रात चाकू से गोदकर ऑटो चालक की हत्या

Auto driver murdered by driving with knife in Gohalpur late night
गोहलपुर में देर रात चाकू से गोदकर ऑटो चालक की हत्या
गोहलपुर में देर रात चाकू से गोदकर ऑटो चालक की हत्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पाटन, पनागर के बाद तीसरी हत्या गोहलपुर थाना क्षेत्र में हुई। देर रात दो बदमाशों ने ऑटो चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए दो संदेहियों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार ऑटो चालक रोिहत साहू उम्र 24 वर्ष देर रात ऑटो लेकर अमखेरा की ओर जा रहा था, रास्ते में उसे इसरार और शुभम ने रोका और विवाद करने लगे। ऑटो चालक ने विरोध किया तो दोनों ने चाकू से उस पर दनादन वार कर घायल कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की दादी कमला साहू ने बताया कि मृतक रोहित के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और वह अकेला रहता था। उधर पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Created On :   10 Dec 2020 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story