नयागांव में गोली मारकर आटो चालक की हत्या - जमीन के विवाद में 3 युवकों ने उतारा मौत के घाट

Auto driver shot dead in Nayagaon - 3 youths killed in land dispute
 नयागांव में गोली मारकर आटो चालक की हत्या - जमीन के विवाद में 3 युवकों ने उतारा मौत के घाट
 नयागांव में गोली मारकर आटो चालक की हत्या - जमीन के विवाद में 3 युवकों ने उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क सतना। नयागांव थाना अंतर्गत आरोग्य धाम के पीछे नई बस्ती में जमीन के विवाद पर तीन लोगों ने आटो चालक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। एसडीओपी बीपी सिंह ने बताया कि नयागांव निवासी बल्लू खटिक पुत्र बब्बू खटिक 28 वर्ष की नई बस्ती में कुछ जमीन थी, जहां उसने टपरा रख दिया था और जल्दी ही किराना दुकान खोलने की तैयारी कर रहा था। इस बात से मोहल्ले के ही आरोपी संजय डोहर, हरिओम पटेल और विकास कोरी नाराज चल रहे थे। सोमवार शाम को जब युवक आटो से नई बस्ती पहुंचा तो आरोपियों से आमना-सामना हो गया और झगड़ा होने लगा, तब तीनों युवकों ने बल्लू की पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान संजय ने कान के पास कट्टा लगाकर फायर कर दिया, जिससे गोली जबड़े को चीरते हुए दूसरी तरफ से निकल गई। इस घटना में आटो चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं हत्याकांड को अंजाम देकर तीनों आरोपी पैदल ही जंगल की तरफ भाग निकले। हड़बड़ी में आरोपी बाइक भी घटनास्थल पर ही छोड़ गए। 
एसडीओपी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा
हत्या की खबर लगते ही एसडीओपी बीपी सिंह और थाना प्रभारी आरबी त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद मृतक का शव उठवाकर मर्चुरी भेज दिया तो फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमों को संभावित ठिकानों पर दबिश देने के लिए रवाना कर दिया। इसके अलावा नगर से बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर दी गई है और यूपी पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है। बताया गया है कि मृतक का नई बस्ती की किसी महिला के घर आना-जाना था। इस वजह से भी हमलावर नाराज चल रहे थे।
 

Created On :   4 Aug 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story