रपटा पार करते समय नदी में गिरा ऑटो, महिला की मौत

बरेला क्षेत्र में रनवे नदी में हुआ हादसा, तीन अन्य घायल हुए रपटा पार करते समय नदी में गिरा ऑटो, महिला की मौत


डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र में स्थित रनवे नदी पर बने रपटा को पार करते समय मजदूरों से भरे सवारी ऑटो को पीछे से अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो अनियंत्रित होकर करीब 5-6 फीट नीचे नदी में गिर गया। इस हादसे से ऑटो सवारों में कोहराम मच गया, चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मदद को दौड़े और मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकला गया। इस हादसे में 40 वर्षीय महिला सहित 4 मजदूर घायल हुए थे। घायलों को इलाज के लिए बरेला अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ महिला की मौत हो गयी।
बरेला पुलिस के अनुसार हादसे की सूचना पाकर बरेला अस्पताल पहुँची पुलिस को घायलों ने बताया कि वे कुंडम के ग्राम जमोई से ऑटो क्रमांक एमपी 20 सीजे 8793 में सवार होकर मजदूरी करने के लिए कजरवारा जा रहे थे। ऑटो रास्ते में हिनौतिया ग्राम के पास पडऩे वाले रनवे नदी के रपटा पर पहुँचा तभी पीछे से आ रही अज्ञात कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो रपटा से नीचे नदी में गिर गया था। हादसे के वक्त ऑटो में 8 से 10 लोग सवार थे जिन्हें ग्रामीणों ने बचाव कार्य करते हुए नदी से बाहर निकाला। वहीं गंभीर रूप से घायल मैकी बाई कुशराम, चंदू सिंह, कुंवर सिंह व शिव कुमार को इलाज के लिए बरेला अस्पताल पहुँचाया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान मैकी बाई की मौत हो गयी। घायलों के बयान दर्ज कर पुलिस ने ऑटो को टक्कर मारने वाली अज्ञात कार की पतासाजी के प्रयास शुरू किए हैं।

 

Created On :   7 Oct 2021 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story