- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- श्रमिकोंं को ले जा रहा ऑटो पलटा, एक...
श्रमिकोंं को ले जा रहा ऑटो पलटा, एक की मौत -चालक की लापरवाही से ग्राम बिजौरा में हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम बिजौरा में सुबह 9 बजे के करीब 8 श्रमिकों को ऑटो में बैठाकर ले जा रहे चालक की लापरवाही से ऑटो पलट गया। ऑटो पलटने से उसमें सवार श्रमिकों में हाहाकार मच गया। हादसे के बाद राहगीरों ने ऑटो सवारों की मदद की। इस हादसे में 45 वर्षीय श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूत्रों के अनुसार ग्राम बिजौरा मेन रोड पर हुए हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस को खापा ग्वारीटोला निवासी सुम्मत लाल सरोते ने बताया कि सुबह उसका भाई रामफल सरोते एवं भतीजा अजय सरोते तथा गाँव के राजा मरावी, विजय मरावी, माखन लाल मरावी, नरेश पुट्टे, राकेश सोयाम, जित्तू यादव मण्डला बायपास रोड पर मजदूरी करने के लिए ऑटो क्रमांक एमपी 20 एलए 7795 से जा रहे थे। ऑटो को गाँव का मन्नू यादव चला रहा था। ग्राम बिजौरा के पास ऑटो चालक ने वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पलटा दिया। ऑटो पलटने से सभी को हाथ-पैर में चोटें आईं, वहीं उसके भाई रामफल की मौके पर ही मौत हो गयी। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
Created On :   12 Jun 2020 2:24 PM IST