पुरवा नहर में गिरा ऑटो- एक की मौत, चार घायल

Auto rickshaw falls in Purva Canal, One died, four injured in satna
पुरवा नहर में गिरा ऑटो- एक की मौत, चार घायल
पुरवा नहर में गिरा ऑटो- एक की मौत, चार घायल

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत कारगिल ढाबा के पास आटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पुरवा नहर में पलट गया। जिससे आटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेन्ट्रल जेल के पीछे नई बस्ती में रहने वाला वनवासी चौधरी 45 वर्ष अपने बेटी दीपाली 8 वर्ष, बहन पंचवटी चौधरी मलखान 40 वर्ष निवासी बांधी थाना सभापुर, भांजी रोशनी चौधरी 18 वर्ष व भांजे सचिन चौधरी 14 वर्ष को लेकर ऑटो से हिरनिया टोला जा रहा था।

मंगलवार रात करीब 8 बजे नहर के ऊपर से चालक तेज रफ्तार ऑटो भगा रहा था इस दौरान कारगिल ढाबा के पास वाहन अनियंत्रित होकर नहर में समा गया। तब आरोपी चालक मौके से भाग निकला। जबकि वहां से गुजर रहे लोगों ने डायल 100 पर खबर देते हुए ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी, तब तक पुलिस कर्मी भी पहुंच गए। तुरंत ही सभी घायलों को एफआरबी से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने वनवासी को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि सभी लोग झाडफ़ूक कराने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से नहर में फंसे ऑटो को निकलवा कर जब्त कर लिया। 

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा 
कोलगवां थाना अंतर्गत बदरखा में अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से बाइक सवार की मौत हो गयी जिस पर कायमी कर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस से पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रघुनाथ यादव पुत्र रामस्वरुप 29 वर्र्ष निवासी दुआरी थाना गुढ़ जिला रीवा हाल हनुमान नगर नई बस्ती सोमवार रात को मोहल्ले में ही एक शादी समारोह में शामिल था। देर रात उसके साले जानेन्द्र यादव निवसी कटरा नई गढ़ी जिला रीवा ने फोन कर सतना आने की बात कही और बदरखा तक बाइक से बुलाया। लिहाजा साले को लाने के लिए नई हीरो स्प्लेंडर बाइक से रात करीब पौने 3 बजे रघुनाथ बदरखा पहुंच गया।

इसी दौरान अज्ञात तेज रफ्तार वाहन उसकी बाइक को ठोकर मारकर भाग निकला। हादसे में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसकी खबर किसी ने डायल 100 पर दी तो पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस कर्मियों ने मृतक के मोबाइल की काल लिस्ट में मिले नम्बरो पर फोन कर परिजन को खबर दी सभी लोग अस्पताल आ गए।

 

Created On :   2 May 2018 2:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story