ऑटो-टैक्सी चालकों को मिले पांच-पांच हजार की मदद, पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह की सरकार से मांग 

Auto-taxi drivers Should get five thousand rupees, Kripa Shankar demands from government
ऑटो-टैक्सी चालकों को मिले पांच-पांच हजार की मदद, पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह की सरकार से मांग 
ऑटो-टैक्सी चालकों को मिले पांच-पांच हजार की मदद, पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह की सरकार से मांग 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व गृहराज्यमंत्री व उत्तरभारतीय नेता कृपाशंकर सिंह ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और उपमुख्यमंत्री व  वित्तमंत्री अजित पवार को पत्र लिख कर टैक्सी, ऑटोरिक्शा चालकों और फेरीवालों की आर्थिक मदद की अपील की है। सिंह ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से रोज कमाने खाने वालों की दुर्दशा हो जाती है। इसके पहले लगे लॉकडाउन में श्रमिक वर्ग को हुई परेशानी से सब परिचित हैं। उन्होंने कहा कि आटोरिक्शा-टैक्सी चालकों को कम से कम पांच-पांच हजार रुपए दिए जाने चाहिए। सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष व विधायक निधि से इस पैसे का इंतजाम किया जा सकता है। सभी 336 विधायक अपनी निधि से दो-दो करोड़ रुपए का योगदान देंगे तो इस फंड में 732 करोड़ की निधि जुटाई जा सकेगी। सरकार की यह मदद संकट के समय में श्रमिक वर्ग के लिए संजीवनी का कार्य करेगी।  

    

Created On :   13 April 2021 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story