- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मजदूरों को ले जा रहा आटो पलटा, 4...
मजदूरों को ले जा रहा आटो पलटा, 4 गंभीर

डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना अंतर्गत टेंगना गांव के पास सवारियों को ले जा रहा ऑटो पलट गया, इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे टेंगना गांव से 10 श्रमिक ऑटो क्रमांक एमपी 19 आर 6781 में बैठ कर जबलपुर जा रहे थे। इसी दौरान गांव से कुछ दूर पहुंचते ही चालक की लापरवाही से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। किसी ने तुरंत ही डायल 100 पर फोन किया तो पायलट मुकेश सेन और आरक्षक क्रांति मिश्रा तुरंत मौके पर पहुंच गए। दोनों लोगों ने घायलों को एफआरवी से रामनगर अस्पताल पहुंचाया, जहां पल्लू कोल पुत्र रामरूप 32 वर्ष निवासी पोडिय़ा, गोंदली बाई पति रघुनाथ 47 वर्ष, धर्मेन्द्र रावत पुत्र गनपत एवं जीवन कोल पुत्र हरछाटी 23 वर्ष निवासी टेंगना को गंभीर चोरों के कारण भर्ती करा लिया गया, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
Created On :   20 Nov 2020 6:22 PM IST