आवताडे ने ली विधानसभा सदस्यता की शपथ, उपचुनाव में हासिल की थी जीत 

Avatade took the oath of assembly membership - won the by-election
आवताडे ने ली विधानसभा सदस्यता की शपथ, उपचुनाव में हासिल की थी जीत 
आवताडे ने ली विधानसभा सदस्यता की शपथ, उपचुनाव में हासिल की थी जीत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा की पंढरपुर सीट के उपचुनाव में नवनिर्वाचित भाजपा विधायक समाधान आवताडे ने विधायक पद की शपथ ली। विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि झिरवाल ने आवताडे को विधानसभा सदस्य पद की शपथ दिलाई। पंढरपुर सीट से राकांपा के विधायक रहे भारत भालके के निधन से रिक्त हुई सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव हुआ था। पंढरपुर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार आवताडे ने राकांपा के प्रत्याशी भगीरथ भालके को 3 हजार 733 वोटों से हराया था। राकांपा के दिवंगत विधायक भारत भालके के बेटे भगीरथ को टिकट देने के बावजूद सीट नहीं बचा पाई। विधानभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा विधायक आशीष शेलार,संजय केलकर,राहुल नार्वेकर और प्रशांत परिचारक समेत विधानमंडल के अधिकारी मौजूद थे। 
 

Created On :   12 May 2021 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story