- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- अवनि की किस्मत... हमेशा रहेगी यादों...
अवनि की किस्मत... हमेशा रहेगी यादों में जिंदा
सिटी भास्कर सिवनी। सिवनी के पेंच नेशनल पार्क में कैमरा-एक्शन की गंूज सुनाई दे रही है। मंझे हुए कलाकार संजय सूरी व चर्चित अदाकारा अश्लेषा ठाकुर ने पार्क में डेरा डाल रखा है। प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सहित फिल्म का पूरा क्रू पार्क के बफर एरिया में आकर्षक लोकेशन में तलाश कर वहां शूटिंग कर रहा है। यहां महाराष्ट्र के यवतमाल की बाघिन अवनि जिसे मार दिया गया था, उस पर आधारित फिल्म बनाई जा रही है। प्रोडक्शन हाउस बिग कैट फिल्मस् मुंबई के बैनरतले बन रही इस फिल्म की शूटिंग आगामी 30 जनवरी तक किए जाने की जानकारी मिली है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका जाने-माने एक्टर संजय सूरी निभा रहे हैं। चर्चित अश्लेषा ठाकुर भी अहम रोल कर रही हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर असित घोष ने बताया कि यह फिल्म बनाने का उनका मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चों व टीनएजर्स को वाइल्ड लाइफ कन्जरवेशन की जानकारी मिल सके। फिल्म की डायरेक्टर शोनेट बेरेट्टो हैं। फिल्म बनाने का उद्देश्य यह भी है कि किसी अन्य बाघिन की किस्मत अवनि जैसी न हो।
2 घंटे की रहेगी फिल्म
बाघिन अवनि पर आधारित यह फिल्म लगभग पौने दो से दो घंटे अवधि की रहेगी। इस फिल्म में टाइगर की करीब 20 से 30 मिनट की फुटेज रहेगी। पहली बार फिल्म बना रहे प्रोड्यूसर असित घोष ने बताया कि शुरू से ही टाइगर प्रेमी होने के कारण यह फिल्म बनाने के लिए प्रेरित हुए। बाघिन अवनि की मौत ने उन्हें भी काफी व्यथित किया था और तभी से फिल्म बनाने को लेकर प्लानिंग प्रारंभ कर दी थी। इस फिल्म को ग्लोबली प्रमोट किया जाएगा। देश-विदेश में फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। इसके बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर लाई जाएगी।
आय वाइल्डलाइफ ट्रस्ट को देंगे
प्रोड्यूसर असित घोष ने बताया कि इस फिल्म से जो भी आय होगी, उस पूरी राशि को वाइल्डलाइफ ट्रस्ट को दिया जाएगा। फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर शांतनु राय के अनुसार वे इससे पहले पिछले साल जुलाई में कान्हा नेशनल पार्क में फिल्म दि सेफ हाउस शूट कर चुके हैं। पेंच के बाद फिल्म का शेष हिस्सा मुंबई में शूट होगा। फिल्म के निर्माण को लेकर मप्र सरकार, एमपी टूरिज्म डिपार्टमेंट, पार्क प्रबंधन व वन विभाग का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। इससे पूरा क्रू प्रभावित है। हम आगे भी मध्यप्रदेश में फिल्म बनाएंगे।
लोगों की लग रही भीड़
पेंच पार्क में फिल्म अवनि की शूटिंग होने की जानकारी जैसे-जैसे लोगों को मिल रही है, वे शूटिंग देखने पहुंच रहे हैं। गुरूवार को टूरिया गेट की ओर स्थित एक रिसॉर्ट में सुबह से देर रात तक शूटिंग हुई। बुधवार को वन विभाग के एक कार्यालय में शूटिंग की गई थी। पार्क से लगे गांव में शूटिंग के दौरान ग्रामीण व अन्य लोगों की शूटिंग देखने भीड़ लग रही है।
Created On :   20 Jan 2022 7:48 PM IST