लंबे समय से अटके वन विभाग के प्रोजेक्ट को हरी झंडी का इंतजार - ठाकुरताल का नगर वन तैयार, वाइल्ड लाइफ टीम करेगी निरीक्षण

Awaiting the green signal for the project of the forest department, which has been stuck for a long time
लंबे समय से अटके वन विभाग के प्रोजेक्ट को हरी झंडी का इंतजार - ठाकुरताल का नगर वन तैयार, वाइल्ड लाइफ टीम करेगी निरीक्षण
लंबे समय से अटके वन विभाग के प्रोजेक्ट को हरी झंडी का इंतजार - ठाकुरताल का नगर वन तैयार, वाइल्ड लाइफ टीम करेगी निरीक्षण

डिजिटल डेस्क जबलपुर । एमपीईबी से लगी ठाकुरताल की पहाडिय़ों में बनाया जा रहा नगर वन पार्क तैयार कर लिया गया है। जबलपुर वन मंडल के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही वाइल्ड लाइफ ऑफ इंडिया की टीम यहाँ बसने वाले वन्य प्राणियों के रहन-सहन और सुरक्षा से जुड़ी बातों को लेकर निरीक्षण करेगी, हालाँकि वन विभाग शुरू से ही वाइल्ड लाइफ के सारे मापदंडों के हिसाब से ही काम कर रहा था, लिहाजा इसमें किसी तरह का अवरोध नहीं आएगा। अब राज्य शासन और वन मंत्रालय की हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद पर्यटकों को यहाँ एन्ट्री मिल सकेगी। 
शहर के पास मिलेगा नेशनल पार्क का लुत्फ 
ठाकुरताल की पहाडिय़ों पर बने गौड़कालीन तालाब के पाँच किलोमीटर दायरे में नगर वन प्रोजेक्ट लगभग तीन साल से तैयार किया जा रहा है। इसे नेशनल पार्क की तर्ज पर बनाया जा रहा था। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य शहर के पास  कान्हा-बांधवगढ़ जैसे राष्ट्रीय पार्कों की तर्ज पर ऐसे सैलानियों के लिए सफारी और भ्रमण का लुत्फ दिलाने का था जो समय और आर्थिक अभाव में बाहर नहीं जा सकते। इस पार्क में कच्चे रास्तों पर साइकिल ट्रैक, पहाडिय़ों पर ट्रैकिंग और अन्य तरह के एडवेंचर गेम की सुविधा भी बनाई जाएगी। 
तेंदुओं के साथ कई वन्य जीव बसे 
 हाल ही के वर्षों में डुमना से ठाकुरताल की पहाडिय़ों के बीच नए कॉरिडोर बनने से यहाँ तेंदुओं के साथ कई महत्वपूर्ण वन्य प्राणियों की बसाहट तेज हुई है। जिसके कारण इस प्रोजेक्ट की और भी अहमियत बढ़ गई है। लिहाजा यहाँ सुरक्षा को लेकर िवशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं। 
इनका कहना है
ठाकुरताल के नगर वन प्रोजेक्ट का काम पूरा कर लिया गया है। वॉच टॉवर के अधूरे निर्माण के लिए भी बजट की स्वीकृति जल्द मिलने की संभावना है। अब राज्य शासन के निर्देशों का इंतजार है, जिसके बाद पर्यटकों के लिए इसे खोल दिया जाएगा। 
अंजना सुचिता तिर्की, डीएफओ 
 

Created On :   3 Jun 2021 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story