दिल्ली दूर - श्रीधाम-संंपर्क क्रांति की भीड़ गोंडवाना एक्सप्रेस में उमड़ी

Away from Delhi - Shridham-Sampark Kranti rush to Gondwana Express
दिल्ली दूर - श्रीधाम-संंपर्क क्रांति की भीड़ गोंडवाना एक्सप्रेस में उमड़ी
दिल्ली दूर - श्रीधाम-संंपर्क क्रांति की भीड़ गोंडवाना एक्सप्रेस में उमड़ी

रिजर्वेशन काउंटर पर लंबी कतार, नए साल तक वेटिंग बढ़ी, तत्काल का सहारा
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
साल के आखिरी दौर में जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए दिल्ली दूर हो गई है, जिसका कारण श्रीधाम एक्सप्रेस और मप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को अचानक रद्द किया जाना है। यही वजह है कि  यात्रियों के लिए दिल्ली जाना मुश्किल हो गया है। इन दो ट्रेनों के रद्द होने के बाद अब यात्रियों के पास केवल गोंडवाना एक्सप्रेस एकमात्र विकल्प रह गया है, जिसमें 31 दिसम्बर तक फुल बुकिंग हो चुकी है और अब कन्फर्म टिकट का कोई चांस नहीं रह गया है। ऐसे में दिल्ली जाने वाले यात्रियों की कतारें मुख्य रेलवे स्टेशन स्थित आरक्षण केन्द्र में दिखाई दे रही हैं। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार  उत्तर  रेलवे के दिल्ली मण्डल पर निजामुद्दीन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-8 पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से श्रीधाम एक्सप्रेस और एमपी संपर्क क्रांति को 30 और 31 दिसम्बर को रद्द  कर दिया गया है। 
गोंडवाना एकमात्र विकल्प लेकिन कन्फर्म टिकट का चांस नहीं -  रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार साल के आखिरी दिन तक दोनों  ट्रेन श्रीधाम और एमपी संपर्क क्रांति  के रद्द होने से यात्रियों का पूरा झुकाव एकमात्र विकल्प गोंडवाना एक्सप्रेस की ओर बढ़ गया है, जिसकी वजह से 31 दिसम्बर तक गोंडवाना एक्सप्रेस की बुकिंग फुल हो चुकी है और अब जिन यात्रियों को आवश्यक कार्यों से दिल्ली जाना है, वे कन्फर्म टिकट के लिए परेशान हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि यात्रियों की डिमांड की वजह से वेटिंग भी 50 से 70  के पार हो चुकी है और इनमें से केवल आरएसी वाले यात्रियों को ही सीटें मिलने की उम्मीद है, इसके बाद की वेटिंग लिस्ट का क्लियर हो पाना मुश्किल दिखाई दे रही है। गोंडवाना एक्सप्रेस के फुल पैक हो जाने के बाद अब यात्रियों के पास तत्काल का ही सहारा रह गया है।

Created On :   30 Dec 2020 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story