आयुष मंत्री  कावरे ने कहा -भोजन भी, जीवन भी, सम्मान भी, धन्यवाद मोदी जी

Ayush Minister Kavre said - food too, life too, respect too, thank you Modi ji
आयुष मंत्री  कावरे ने कहा -भोजन भी, जीवन भी, सम्मान भी, धन्यवाद मोदी जी
आयुष मंत्री  कावरे ने कहा -भोजन भी, जीवन भी, सम्मान भी, धन्यवाद मोदी जी

डिजिटल डेस्क बालाघाट । मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जिला उमरिया माननीय श्री रामकिशोर नानो कावरे आज 7 अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम में उमरिया जिले में शामिल हुए। आयुष मंत्री श्री कावरे ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत निशुल्क राशन वितरण किए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भोजन भी,जीवन भी,सम्मान भी, धन्यवाद मोदी जी। एक करोड़ 15 लाख परिवार लाभान्वित होंगे, 5 किलो गेहूं एवं 5 किलो चावल प्रति व्यक्ति प्रति माह प्रदान किया जावेगा। मध्य प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में केंद्रीय योजनाओं का लाभ मध्य प्रदेश की जनता को प्राप्त हो रहा है हम अपने केंद्रीय नेतृत्व के आभारी हैं जिसने मध्य प्रदेश जैसे बीमारू राज्य को विकासशील राज्य की श्रेणी में लाने में मदद प्रदान की है। प्रभारी मंत्री श्री कावरे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के संचालन में लापरवाही ना बरती जाय, सरकार के निर्देशों का अक्षर से पालन किया जाए।
 

Created On :   7 Aug 2021 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story