- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आयुष्मान भव - 15 लाख का टारगेट, गली...
आयुष्मान भव - 15 लाख का टारगेट, गली और मोहल्लों में कैम्प लगे 5 लाख का आँकड़ा पूरा

11 लोकसेवा केन्द्र और 6 सौ सीएससी सेंटरों में बनाए जा रहे कार्ड
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद हर पात्र हितग्राही का आयुष्मान कार्ड बन जाए ऐसी योजना तैयार की गई है। जिले में 15 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का टारगेट रखा गया है। अभी तक जिले में 5 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बन भी गए हैं।
अब हर जगह शिविर लगाकर और 11 लोकसेवा केन्द्रों के साथ ही 6 सौ सीएससी सेंटरों में भी कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में हर जगह ऐसे सेंटर हैं जहाँ कार्ड बनाए जा रहे हैं। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने भी निर्देश दिए हैं कि सभी पात्र हितग्राहियों के कार्ड बन जाने चाहिए। आयुष्मान भारत निरामय योजना अंतर्गत जिले के सभी पात्र हितग्राही जो संबल योजना में सम्मिलित हैं अथवा राष्ट्रीय खाद सुरक्षा पर्ची धारक हैं। उक्त सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने हैं। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर एवं शहरी क्षेत्र में आंगनवाड़ी स्तर पर आयुष्मान कार्ड के लिए विशेष कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसमें 2011 सामाजिक आर्थिक जनगणना के आधार पर पात्र हितग्राहियों का निर्धारण किया गया है। जिसमें लगभग 15 लाख लोगों के नाम सामने आए हैं जिसमें से 5 लाख के कार्ड बन चुके हैं।
समग्र आईडी और जिस योजना में शामिल वह कार्ड जरूरी 8ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं विकास खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि ग्राम पंचायत स्तर पर तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही की जाए। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित कर ग्राम पंचायत वार्ड अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों की आयुष्मान कार्ड बनाने में आवश्यक सहयोग लिया जाए। इसके लिए कैंप लगाने के एक दिन पहले जरूरी तैयारियाँ कर ली जाएँ।
Created On :   21 Dec 2020 2:28 PM IST