- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आयुष्मान योजना फर्जीवाड़ा: मेडिकल...
आयुष्मान योजना फर्जीवाड़ा: मेडिकल से डॉ. अश्वनी पाठक को किया निलंबित
डिजिटल डेस्क जबलपुर। राइट टाउन स्थित सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल में आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा मामले में घिरे डॉ. अश्वनी पाठक को अब मेडिकल से निलंबित कर दिया गया है। फर्जीवाड़ा मामले में उनकी गिरफ्तारी किए जाने के बाद मेडिकल की डीन द्वारा उच्चाधिकारियों को एक पत्र भेजा गया था, जिसके बाद संभागायुक्त द्वारा डॉ. पाठक का निलंबन आदेश जारी किया गया है।
ज्ञात हो कि किडनी अस्पताल में आयुष्मान योजना का फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद अस्पताल संचालिका डॉ. दुहिता पाठक और डॉ. अश्वनी पाठक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था जो कि अभी जेल में हैं। आरोपी बनाए गये डॉ. पाठक मेडिकल अस्पताल में किडनी रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत थे, वर्तमान में वे मेडिकल सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में प्रतिनियुक्ति पर अपनी सेवाएँ दे रहे थे। उधर जाँच टीम द्वारा मामले में कुछ अहम जानकारी जुटाने के लिए डॉ. पाठक दम्पति को रिमांड पर लेने के लिए आज कोर्ट में अर्जी पेश की जा सकती है।
सेवा संबंधी जानकारी माँगी
फर्जीवाड़ा की जाँच कर एसआईटी द्वारा डॉ. पाठक की सेवा से जुड़े दस्तावेज माँगे गए हैं। माँगी गई जानकारी में मेडिकल में डॉ. पाठक की पदस्थापना कब हुई थी। सेवा के दौरान उनकी उपस्थिति और मिलने वाले वेतन संबंधी जानकारी के िरकॉर्ड उपलब्ध कराने कहा गया है।
आवंटन संबंधी ब्यौरा जुटाया
जानकारों के अनुसार जाँच टीम द्वारा अस्पताल व मेडिकल स्टोर से जब्त किए गये डाटा के आधार पर आयुष्मान योजना के मरीजों की जानकारी जुटायी गई है, वहीं इन दस्तावेजों की प्रमाणिकता की जाँच के लिए आयुष्मान योजना के तहत किडनी अस्पताल को कब और कितना भुगतान किया गया है इसकी जानकारी भोपाल से मँगाई जा रही है।
Created On :   11 Sept 2022 11:20 PM IST