आयुष्मान योजना फर्जीवाड़ा: सीएमएचओ कार्यालय पहुँची एसआईटी

सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल से जब्त दस्तावेजों की चल रही जाँच आयुष्मान योजना फर्जीवाड़ा: सीएमएचओ कार्यालय पहुँची एसआईटी


डिजिटल डेस्क जबलपुर। राइट टाउन स्थित सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल में आयुष्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद एसआईटी अब कई स्तर पर जाँच में जुटी है। जाँच के लिए गठित एसआईटी के विवेचना अधिकारी टीआई शफीक खान ने बुधवार को विक्टोरिया अस्पताल स्थित सीएमएचओ कार्यालय व आयुष्मान योजना कार्यालय पहुँचकर जब्त दस्तावेजों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। इसके अलावा योजना के तहत अस्पताल को कितना भुगतान किया गया है इसके दस्तावेज प्रस्तुत करने के िलए कहा गया है।
ज्ञात हो कि सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का फर्जी तरीके से इलाज करते हुए फर्जी बिल लगाकर सरकार को करोड़ों की चपत लगाई जा रही थी। इस मामले में लार्डगंज थाने में अस्पताल संचालिका डॉ. दुहिता पाठक, उनके पति डॉ. अश्वनी पाठक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था, जो कि अभी जेल में हैं। डॉ. पाठक दम्पति द्वारा जाँच में सहयोग नहीं करने पर एसआईटी की टीम अब सरकारी विभागों से जानकारी जुटा रही है कि योजना के तहत कितना फर्जीवाड़ा किया गया है।
फर्जी निकली पैथोलॉजी रिपोर्ट
जाँच टीम से जुड़े सूत्रों के अनुसार किडनी अस्पताल से आयुष्मान योजना के जिन मरीजों के इलाज संंबंधी दस्तावेजों को जब्त किया गया था उनमें अधिकांश फाइलों में पैथोलॉजी की जो रिपोर्ट लगाई गई थी वह फर्जी पाई गई है। इस संबंध में पैथोलॉजी संचालकों के बयान दर्ज किए गये जिनके द्वारा फाइलोंं में लगी रिपोर्ट को फर्जी होना बताया गया है।

Created On :   14 Sept 2022 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story