सनपाल के खातों में पैसा पहुँचाने के लिए स्कूली छात्रों के मोबाइल इस्तेमाल करता था आजम

Azam used to use mobiles of school students to transfer money to Sanpals accounts
सनपाल के खातों में पैसा पहुँचाने के लिए स्कूली छात्रों के मोबाइल इस्तेमाल करता था आजम
जाँच में जुटी पुलिस, शीघ्र गिरफ्तारी का दावा सनपाल के खातों में पैसा पहुँचाने के लिए स्कूली छात्रों के मोबाइल इस्तेमाल करता था आजम

 डिजिटल डेस्क जबलपुर। ड्रग्स की तरह क्रिकेट सट्टेबाजी का नशा युवाओं और स्कूली छात्रों में किस कदर फैलाया जा रहा है, इसके प्रमाण मदनमहल क्षेत्र में पकड़े गए सटोरियों से जब्त किए गए मोबाइल की जाँच में मिले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार साइबर टीम को इस बात के भी सबूत मिले हैं कि दुबई में बैठे अपने आका सतीश सनपाल के खातों में पैसा पहुँचाने के लिए उसका गुर्गा आजम खान कई स्टूडेंट्स के मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट करवाता था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस क्रिकेट का सट्टा खेलने वाले स्कूली छात्रों की सूची तैयार कर रही है, िजसके आधार पर नोटिस के जरिए उनके पेरेन्ट्स को बुलाया जाएगा। इधर सोमवार को पुलिस के पास जानकारी पहुँची कि आजम और िनक्की जैन दुबई में हैं, इसके अलावा राहुल चन्ना, दिलीप खत्री और अन्य गुर्गे राजस्थान, कान्हा और पचमढ़ी से आईपीएल की सट्टेबाजी का काम ऑपरेट कर रहे हैं।
आईपीएल से पहले गोवा में हुई खाईबाजों की कॉन्फ्रेंस
पुलिस सूत्रों के अनुसार आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट से पहले सतीश सनपाल ने गोवा बाघा बीच के समीप अपने िरसोर्ट में जबलपुर, कटनी समेत महाकोशल क्षेत्र के बड़े खाईबाजों की कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। इस आयोजन के लिए आजम, चन्ना, िदलीप के अलावा सतीश का भाई मनीष सनपाल ने सटोरियों के आने-जाने की एयर टिकट व ठहरने व अय्याशी का इंतजाम किया था। इस कॉन्फ्रेंस में नई वेबसाइट और मैचों के दौरान भाव को लेकर जानकारियाँ भी दी गई थीं।
इनका कहना है-
जाँच में आजम और िनक्की जैन के साथ कई सटोरियों के नाम सामने आए हैं। साइबर एक्सपर्ट जाँच कर रहे हैं, जाँच में जो तथ्य सामने आएँगे उसके तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
-नीरज वर्मा, टीआई मदनमहल

 

Created On :   25 April 2022 10:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story