आजमी ने कहा - अल्पसंख्यक विरोधी है महा आघाडी सरकार, सरकार को सपा का है समर्थन

Azmi said - Maha Aghadi government is anti-minority, the government has support of SP
आजमी ने कहा - अल्पसंख्यक विरोधी है महा आघाडी सरकार, सरकार को सपा का है समर्थन
आरोप आजमी ने कहा - अल्पसंख्यक विरोधी है महा आघाडी सरकार, सरकार को सपा का है समर्थन

डि़जिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की महा विकास आघाडी सरकार को समर्थन दे रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा है कि आघाडी सरकार अल्पसंख्यक विरोधी है। इस सरकार से कोई खुश नहीं है। भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए मजबूरी में इस सरकार को समर्थन देना पड़ रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र में सपा के दो विधायक हैं। सपा विधायक आजमी ने कहा कि आम आदमी के लिए यह सरकार कुछ नहीं कर रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सिर्फ खुद के हिंदुत्व की मजबूती दिखाने में लगे हैं। हिंदुत्व को लेकर भाजपा से उनकी होड़ लगी है। इस सरकार के साथ वे बिल्कुल खुश नहीं है। ठाकरे सरकार को अल्पसंख्यक विरोधी बताते हुए आजमी ने कहा कि इस सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय को आरक्षण नहीं दिया। अल्पसंख्यकों से संबंध रखने वाले हज कमेटी, अल्पसंख्यक आयोग, मौलाना आजाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल का गठन तक नहीं किया है। इन समितियों के गठन को लेकर कई बार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व आदित्य ठाकरे से मुलाकात की, लेकिन उन्होंने अब तक कुछ नहीं किया। महामंडल का गठन नहीं होने से आम आदमी अल्पसंख्यक गरीब व छात्रों को नुकसान हो रहा है।

कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं

आगामी स्थानिय निकाय चुनावों की बाबत आजमी ने कहा कि कांग्रेस उनके साथ कई बार विश्वासघात कर चुकी है। इस लिए वे आगामी मुंबई मनपा (बीएमसी) चुनाव अकेले लड़ेगे। वे कांग्रेस के साथ किसी भी प्रकार का गठबंधन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस पर विश्वास किया तब उन्होंने धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि वार्ड परिसीमन के मामले में शिवसेना गलत कर रही है। जिस तरह से परिसीमन किया गया है पार्टी उसके खिलाफ है। पार्टी उचित प्लेटफार्म पर मामला उठाएगी। 

 

Created On :   18 May 2022 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story