हाइवे पर हादसे में बाबा और नाती की मौत - ट्रेलर चालक की लापरवाही के कारण पीछे से टकराई स्कूटर

Baba and grandson killed in an accident on highway - scooter collided behind due to trailer drivers negligence
हाइवे पर हादसे में बाबा और नाती की मौत - ट्रेलर चालक की लापरवाही के कारण पीछे से टकराई स्कूटर
हाइवे पर हादसे में बाबा और नाती की मौत - ट्रेलर चालक की लापरवाही के कारण पीछे से टकराई स्कूटर

डिजिटल डेस्क सतना। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटर सवार बाबा-पोता की जान चली गई, जिस पर मैहर पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने बताया कि नादन निवासी सेवानिवृत शिक्षक रोहणी प्रसाद वर्मा पुत्र मंगलदीन वर्मा 81 वर्ष अपने पोते राज सोनी पुत्र सतेन्द्र सोनी 14 वर्ष के साथ स्कूटर पर सवार होकर सोमवार की दोपहर को मैहर जा रहे थे, इस दौरान लगभग 12 बजे जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर तृप्ति ढाबा के पास पहुंचे तभी आगे जा रहे 18 चका ट्रेलर क्रमांक एनएल 01-एबी-8525 के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे से आ रही स्कूटर तेज रफ्तार में ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में सिर पर गंभीर चोट आने से रोहणी प्रसाद और राज बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया। इस घटना से नादन में मातम पसर गया तो जब दोनों लाशें एक साथ उठीं तो हर कोई गमगीन हो गया था। पुलिस के द्वारा ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है। 
 

Created On :   5 Jan 2021 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story