- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी के...
महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी के मामले में बाब रामदेव ने मांगी माफी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी के मामले में बाबा रामदेव ने माफी मांग ली है। साथ ही उन्होंने सफाई में कहा है कि जो बयान मैंने दिया था उसका मतलब था कि मेरी तरह सादे कपड़ों में भी महिलाएं सुंदर लगती हैं। दरअसल ठाणे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव ने कहा था कि महिलाएं बिना कपड़ों के भी अच्छी लगती हैं। उनके इस बयान के बाद विवाद हो गया था। जहां एक ओर विरोधी दलों के नेता उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे दूसरी ओर महाराष्ट्र महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भेजकर दो दिनों में जवाब देने को कहा था। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने बताया कि बाबा रामदेव ने ठाणे के एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को लेकर निचले स्तर का बयान दिया था। इसे गंभीरता से लेते हुए राज्य महिला आयोग ने बाबा रामदेव उर्फ राम किसन यादव को नोटिस भेजकर दो दिन में जवाब देने को कहा था। आयोग को बाबा रामदेव का जवाब मिल गया है उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांगी है। चाकणकर ने बाबा रामदेव द्वारा भेजा गया जवाब भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैंने हमेशा महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया है। मेरा किसी महिला का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था। महाराष्ट्र के ठाणे में आयोजित कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को लेकर था। सोशल मीडिया पर कार्यक्रम का कुछ सेकेंड का क्लिप प्रसारित किया जा रहा है जिसमें मेरे शब्दों को गलत प्रभाव/अर्थ दिया जा रहा है। मेरे एक घंटे के लेक्चर में मातृभक्ति का ही गौरव था। एक शब्द वस्त्र के संदर्भ में भी बोला, उसका संदर्भ मेरी तरह सादा वस्त्र से था। फिर भी किसी की भावनाएं आहत हुईं हैं तो मुझे अत्यंत खेद है। जिन्हें मेरे शब्दों से ठेस पहुंची हो मैं उन सभी से निर्पेक्ष और स्वस्ति भाव से क्षमा प्रार्थी हूं।
Created On :   28 Nov 2022 9:59 PM IST