घरेलू बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना 

Babasaheb Ambedkar Jeevan Prakash Yojana to provide domestic electricity connection
घरेलू बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना 
घरेलू बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति प्रवर्ग के  आवेदनकर्ताओं को प्राथमिकता से महावितरण द्वारा घरेलू बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए राज्य में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना चलाई जाएगी। सोमवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत ने यह जानकारी दी। राज्य के ऊर्जा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। राऊत ने बताया कि यह योजना डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 130 वीं जयंती के मौके 14 अप्रैल से शुरू की होगी। जबकि आंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर 6 दिसंबर को इसका समापन होगा। राऊत ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को बिजली कनेक्शन के लिए महावितरण के पास 500 रुपए अनामत राशि जमा करना पड़ेगा। लाभार्थी के पास सक्षम प्राधिकारी द्वारा दिए गए जाति का प्रमाणपत्र होना चाहिए। लाभार्थी को बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन के साथ आधार कार्ड, निवासी प्रमाण पत्र देना आवश्यक होगा। लाभार्थी ऑनलाईन अथवा ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदनकर्ता का पहले का बिल बकाया नहीं होना चाहिए। महावितरण को आवेदन मिलने के बाद विद्युत आधारभूत सुविधा उपलब्ध होने के अगले 15 कार्यालयीन दिन में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदनकर्ताओं को विद्युत आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए महावितरण, जिला नियोजन विकास अथवा अन्य विकल्पों से निधि उपलब्ध कराई जाएगी। राऊत ने कहा कि राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के असंगठित उद्योगों की बिजली समस्या के समाधान के लिए महावितरण के स्तर पर प्रत्येक मंडल अथवा जिला स्तर पर अधीक्षक अभियंता की अध्यक्षता में कृति दल की स्थापना की जाएगी। इसकी मुख्य अभियंता के स्तर पर हर महीने समीक्षा भी की जाएगी। 
 

Created On :   12 April 2021 10:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story