फड़बाज बाबू नाटी का दत्तक पुत्र बबुआ सोनकर पकड़ाया  - गिरफ्तारी पर था 5 हजार का इनाम

Babu Sonkar, adopted son of Fadbaz Babu Nati, arrested - reward of 5 thousand on arrest
फड़बाज बाबू नाटी का दत्तक पुत्र बबुआ सोनकर पकड़ाया  - गिरफ्तारी पर था 5 हजार का इनाम
फड़बाज बाबू नाटी का दत्तक पुत्र बबुआ सोनकर पकड़ाया  - गिरफ्तारी पर था 5 हजार का इनाम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भानतलैया क्षेत्र में कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर व उसके परिवार के सदस्यों के संरक्षण में बड़ा जुआ फड़ पकड़े जाने के बाद फड़ के भागीदार बाबू नाटी का दत्तक पुत्र ओमप्रकाश उर्फ बबुआ सोनकर फरार हो गया था। वह जुआघर की देखरेख का काम करता था और छापे के बाद से फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उक्त आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और उसके पास से 12 बोर का कट्टा व कारतूस बरामद किए हैं। 
सूत्रों के अनुसार फड़ पर छापा मारे जाने व कांंग्रेस नेता गज्जू सोनकर के घर की तलाशी ली जाने पर हथियार बरामद किए गये थे। कार्रवाई के दौरान बबुआ फरार हो गया था। पुलिस के अनुसार फरार आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन अपराध बलवा मारपीट, तोडफ़ोड़ एवं लूट, धोखाधड़ी दर्ज पाये जाने व उसके द्वारा क्षेत्रीय जनता में भय का वातावरण निर्मित कर संगठित रूप से होने वाले कांग्रेस नेता के जुआ फड़ की पूरी निगरानी की जाना पाया गया था। छापे के बाद से आरोपी फरार था और उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। मुखबिर से जानकारी लगी कि उक्त आरोपी अपने भानतलैया स्थित घर आया है जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गयी और वारंट की तामीली कराते हुए उसे केंद्रीय जेल में निरुद्ध कराया गया है। 
5 माह में 59 एनएसए 
 जिले में अपराधों की रोकथाम व संगठित अपराध करने वालों के खिलाफ एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले 5 माह में 59 बदमाशों का एनएसए किया गया है वहीं 108 के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गयी है।

Created On :   11 Dec 2020 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story