जीपीएफ राशि निकालने रिश्वत मांग रहा था बाबू

-मामला विक्टोरिया अस्पताल का, लोकायुक्त ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार जीपीएफ राशि निकालने रिश्वत मांग रहा था बाबू

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिला अस्पताल विक्टोरिया में लोकायुक्त ने बुधवार की दोपहर एक बाबू को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि विनोद आकोटकर ने लोकायुक्त को दी शिकायत में बताया था कि उसने अपनी जीपीएफ राशि निकालने के लिए आवेदन किया था। इसके लिए विक्टोरिया में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 बाबू नीरज मिश्रा उर्फ बबलू उससे 8 हजार रुपए की माँग कर रहा है। शिकायत पर लोकायुक्त एसपी के निर्देश पर टीम विक्टोरिया अस्पताल पहुँची तो आरोपी बाबू नीरज मिश्रा लेखा शाखा में बैठा था। आवेदक विनोद ने जैसे ही यह राशि नीरज को दी टीम ने उसे दबोच लिया। कार्रवाई में निरीक्षक स्वप्निल दास, मंजू किरण तिर्की एवं कमल सिंह शामिल थे।

 

Created On :   12 Oct 2022 10:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story