- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कंज्यूमर इंडेक्सिंग में पिछड़े...
कंज्यूमर इंडेक्सिंग में पिछड़े अधिकारियों को लगाई फटकार - एसई ने की संभागवार समीक्षा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपभोक्ताओं द्वारा कितनी बिजली उपयोग में लाई जा रही है और कितनी ट्रांसफॉर्मर से दी जा रही है इसका हिसाब-किताब दर्ज करने कंज्यूमर इंडेक्सिंग के साथ ही ट्रांसफॉर्मर मीटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले माह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एमडी व्हीकिरण गोपाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए दो माह में कार्य पूरा करने कहा था, मगर ताजा हालात बताते हैं कि शहर के अधिकांश अधिकारियों पर इन निर्देशों का असर नहीं हुआ है और एक माह बाद भी इस कार्य में अधिकांश अधिकारी पिछडे हुए हैं।
मैपिंग हुई, दर्ज करना भूले 7 बताया जाता है कि सिटी सर्किल के पाँचों संभागों में वेस्ट डिवीजन द्वारा इस कार्य में तेजी दिखाई जा रही है। जहाँ कंज्यूमर इंडेक्सिंग के साथ ही मैपिंग का कार्य लगभग पूर्णत: की ओर है, वहीं विजय नगर संभाग के अधिकारियों द्वारा भी कार्य को समय पर अंजाम दिया जा रहा है मगर इस कार्य में सबसे ज्यादा उत्तर संभाग पिछड़ा हुआ है, जिनके द्वारा कंज्यूमर से लेकर कंपनी की संपत्ति की मैपिंग तो कर ली गई मगर उसे कंपनी डाटा में दर्ज नहीं किया गया है।
Created On :   7 Aug 2020 7:09 PM IST