- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कष्टों का हरण करती हैं...
कष्टों का हरण करती हैं बगलामुखी-ब्रह्मचारी चैतन्यानंद
डिजिटल डेस्क जबलपुर। वैशाख शुक्ल अष्टमी बगलामुखी जयंती के उपलक्ष में बगलामुखी सिद्ध पीठ शंकराचार्य: आश्रम सिविक सेंटर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ब्रह्मचारी श्री चैतन्यानन्द जी महाराज जी ने आम फल से किसमिस से फूलों से बगलामुखी पीतांबरा का पूजन अर्चन संपन्न कराया। उद्बोधन में उन्होंने बताया कि भगवती बगलामुखी की साधना से साधक को सभी प्रकार का ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है तथा उसके सारे काम माता की कृपा से पूर्ण हो जाते हैं। समस्त प्रकार की व्याधि एवं बाधा माता बगलामुखी समाप्त कर देती है। भाई साहब शुक्ल अष्टमी को बगलामुखी की उपासना पूर्व काल में भगवान विष्णु ने की थी आज ही के दिन बात छोभ,ववन्डर से भगवान विष्णु ने विश्व की रक्षा की थी बगलामुखी के रूप में परांबा भगवती राजराजेश्वरी पीत सरोवर से उत्पन्न होकर उन्होंने विश्व की रक्षा की थी।
Created On :   9 May 2022 11:40 PM IST