बजरंग दल ने निकाया शौर्य संचलन, जय श्रीराम, भारत माता की जय की गूंज

-बड़ी संख्या में शामिल हुए पदाधिकारी व कार्यकर्ता बजरंग दल ने निकाया शौर्य संचलन, जय श्रीराम, भारत माता की जय की गूंज

डिजिटल डेस्क सतना। अब तक आरएसएस के स्वयंसेवक विभिन्न अवसरों पर पथ संचलन करते रहे हैं। लेकिन पहली बार बजरंग दल ने गीता जयंती पर शौर्य प्रदर्शन के लिए सतना शहर में पथ संचलन किया।   बजरंग दल के स्थापना के करीब 35 साल बाद पहली बार बजरंग दल ने शौर्य संचलन का आयोजन सतना में करने की योजना बनाई है। इसमें शामिल होने के लिए कार्यकर्ता व स्वयंसेवक ट्रैकसूट पहनकर, हाथ में ध्वज लेकर शहर में विभिन्न स्थान पर निकले। पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवक जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। इस मौके पर सागर गुप्ता, लखन केशरवानी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Created On :   14 Dec 2021 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story