- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आज बाला साहेब होते तो बर्दाश्त नहीं...
आज बाला साहेब होते तो बर्दाश्त नहीं करते, समीर वानखेड़े की पत्नि ने सीएम को लिखा पत्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। रेडकर के मुताबिक उन्हें राजनीति नहीं समझ में आती, लेकिन रोजाना लोगों के बीच उनकी इज्जत उछाली जा रही है। शिवाजी महाराज के राज्य में महिला की गरिमा से खिलवाड़ हो रहा है उसका मजाक उड़ाया जा रहा है। अगर आज बालासाहेब होते तो उन्हें यह मंजूर नहीं हुआ होता। रेडकर ने पत्र में लिखा है कि मैं मराठी लड़की हूं और लोगों के अधिकार के लिए लड़ने वाली शिवसेना को देखते हुए बड़ी हुई हूं।
छत्रपति शिवाजी महाराज और बालासाहेब ठाकरे का आदर्श लेकर ही मैं बड़ी हुईं हूं कि किसी पर अन्याय नहीं करना और किसी का अत्याचार नहीं सहना। इसी आदर्श को मानते हुए मैं अपने निजी जीवन पर हमले करने वालों के खिलाफ खड़ी हूं। सोशल मीडिया पर लोग केवल मजे ले रहे हैं। रेडकर ने पत्र में लिखा है कि आज बालासाहेब नहीं हैं लेकिन आप हैं। हम आप में बालासाहेब की परछाईं देखते हैं। आप हमारा नेतृत्व कर रहे हैं और हमें आप पर पूरा विश्वास है कि आप कभी मुझ पर और मेरे परिवार पर अन्याय नहीं होने देंगे। एक मराठी होने के चलते मैं आपसे न्याय की उम्मीद करती हूं।
केंद्रीय पिछड़ वर्ग आयोग से शिकायत
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर ने अपने खिलाफ लग रहे आरोपों को लेकर केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग से शिकायत की है। वानखेडे का दावा है कि पिछड़े वर्ग का होने के चलते उन्हें परेशान किया जा रहा है। 2007 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी वानखेडे के मुताबिक उनका जाति प्रमाणपत्र और दूसरे दस्तावेज सही हैं जिनके आधार पर उनका चयन हुआ है, लेकिन जानबूझकर उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि आरोप लगाने वालों ने दस्तावेजों को कोई कानूनी चुनौती नहीं दी है लेकिन आरोप लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। वानखेडे ने आयोग से अपील की है कि पिछड़ा वर्ग आयोग इस मामले में उनकी मदद करे। समीर वानखेडे की बहन यास्मिन ने भी राष्ट्रीय महिला आयोग से मलिक के खिलाफ शिकायत की है।
Created On :   28 Oct 2021 7:42 PM IST