उद्धव में दिखाई देती है बाला साहेब की छवि, शिंदे से मुलाकात के बाद बोले संभाजी भिडे

Balasahebs image is visible in Uddhav, Sambhaji Bhide said after meeting Shinde
उद्धव में दिखाई देती है बाला साहेब की छवि, शिंदे से मुलाकात के बाद बोले संभाजी भिडे
शिष्टाचार मुलाकात उद्धव में दिखाई देती है बाला साहेब की छवि, शिंदे से मुलाकात के बाद बोले संभाजी भिडे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के संस्थापक संभाजी भिडे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है। बुधवार को भिडे ने मंत्रालय में मुख्यमंत्री के साथ बैठक की। इसके बाद वे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मिले। मीडिया से बातचीत में भिडे ने कहा कि शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद मेरी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी। इसलिए मैंने मुख्यमंत्री के साथ शिष्टाचार मुलाकात की है। मैंने देश, धर्म और मातृभूमि के कल्याण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से चर्चा की है। मुख्यमंत्री में काम करने की हिम्मत और साहस है। इसलिए उनसे कुछ अपेक्षाएं भी हैं। भिडे ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से आगामी समय में भी मुलाकात करता रहूंगा। एक सवाल के जवाब में भिडे ने कहा कि दुर्भाग्य से भाजपा और शिवसेना अलग-अलग हैं। शिवसेना में फूट पड़ गई है। मुझे आशा है कि भगवान सभी को एक साथ में आने के लिए बुद्धि देंगे। भिडे ने कहा कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे में बालासाहब ठाकरे की छवि झलकती है। वे बहुत अच्छे और बड़े दिल के व्यक्ति हैं। राजनीति के चक्कर में उनके साथ जो कुछ हुआ है मुझे लगता है कि आने वाले समय में सबकुछ ठीक हो जाएगा। 
 

Created On :   2 Nov 2022 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story