गिट्टी से भरे ट्रेक्टर ने दो मोटरसाईकिलों को मारी टक्कर  , युवती ट्राली के नीचे दबी - युवक की मौत

Ballast-filled tractor hit two motorcycles, girl buried under trolley - young man dies
गिट्टी से भरे ट्रेक्टर ने दो मोटरसाईकिलों को मारी टक्कर  , युवती ट्राली के नीचे दबी - युवक की मौत
गिट्टी से भरे ट्रेक्टर ने दो मोटरसाईकिलों को मारी टक्कर  , युवती ट्राली के नीचे दबी - युवक की मौत

डिजिटल डेस्क गुनौर.। गिट्टी से भरे ट्रेक्टर ट्राली ने दो मोटरसाईकिलों में जोरदार टक्कर मार दी तथा अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे एक युवती गिट्टी में दब गई, जिसे मौके पर पहुंचकर 100 डायल वाहन के स्टाफ ने निकाला तथा अन्य तीन घायलों को उपचार के लिये स्वास्थ्य केन्द्र गुनौर में भर्ती कराया गया। घटना आज दिनांक 29 जून की दोपहर 2 बजे गुनौर के शाला मोड़ कटन गुनौर मार्ग की है। गुनौर से कटन की ओर मोटर साइकिल में गोरेलाल पिता ठाकुरदीन पटेल 42 वर्ष, माया बाई पटेल पत्नि बृजकिशोर पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी किसान टोला गुनौर व कटन से गुनौर की ओर मोटरसाईकिल से सोनम पाण्डेय पुत्री सुरेश पाण्डेय उम्र 23 वर्ष, सुरेश पाण्डेय पिता स्वामी प्रसाद उम्र 50 वर्ष निवासी कमता पवई जा रहे थे तभी सामनें की ओर तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुये ट्रेक्टर चालक व तेजी से दोनो मोटर साईकिलों में टक्कर मारकर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सुरेश पाण्डेय के साथ बैठी उनकी पुत्री गिट्टी में दब गई, वहीं अन्य मोटर साईकिल सवार गिरकर घायल हो गये। घटना की सूचना तत्काल 100 डायल वाहन को दी गई। सूचना मिलते ही एएसआई राजाराम अहिरवार, पायलट पुरूषोत्तम लखेरा लगभग 2 बजकर 23 मिनिट पर मौके पर पहुंच गये तथा आनन फानन में गिट्टी के नीचे फंसी सोनम पाण्डेय को निकालकर अन्य घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र गुनौर में इलाज के लिये ले गये। जैसे ही इस घटना की जानकारी एसडीओपी व थाना प्रभारी गुनौर को लगी वह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई है। बताया गया है कि गोरेलाल पिता ठाकुरदीन पटेल की उपचार के दौरान मौत हो गई है इनकी हालत गंभीर होने के चलते इन्हे गुनौर स्वास्थ्य केन्द्र से 108 एम्बूलेंस के जरिये जिला चिकित्सालय के लिये रिफर किया गया था जहां पर शाम साढे पांच बजे उसकी मौत हो गई।      

Created On :   29 Jun 2021 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story