- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जमीन के बंटवारे को लेकर पिता-पुत्र...
Panna News: जमीन के बंटवारे को लेकर पिता-पुत्र के बीच चली लाठी

Panna News: जमीन के बंटवारे को लेकर पिता-पुत्र में लाठियों से झगड़ा हो गया दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अजयगढ थाना में मामला दर्ज हुआ है। ग्राम खरौनीपुरवा में पिता-पुत्र के बीच हुए विवाद के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार फरियादी तुलसीदास लोध उम्र ५५ वर्ष निवासी ग्राम खरौनीपुरवा ने अजयगढ़ थाने में रिपोर्ट दी कि वह अपने छोटे बेटे पुष्पराज के साथ खेत पर काम कर रहा था तभी बड़ा बेटा सुरेन्द्र लोध व उसकी पत्नी कंचन देवी पहुंचे और सोखा बाबा खेत की कुछ जमीन घर बनाने के लिए मांगने लगे। इस पर उसने त्यौहार के बाद बातचीत करने को कहा तो सुरेन्द्र गुस्सा होकर गाली-गलौज करते हुए लाठी से मारपीट करने लगा।
तुलसीदास के अनुसार, उसे हाथ, पीठ कमर व पैर में चोटें आईं। वहीं सुरेन्द्र लोध उम्र 28 वर्ष ने भी अपनी रिपोर्ट में पिता तुलसीदास व भाई पुष्पराज पर हमला करने के आरोप लगाए हैं। सुरेन्द्र का कहना है कि उसने पिता से घर बनाने के लिए थोड़ी जमीन मांगी तो पिता ने अपशब्द कहते हुए फावड़ा मार दिया जिससे उसकी कलाई में चोट आई। इसी दौरान छोटे भाई पुष्पराज ने भी डंडे से मारपीट की। सुरेन्द्र की पत्नी कंचन देवी को भी चोट आने की बात कही गई है। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Created On :   22 Oct 2025 4:32 PM IST