गढ़ा रेलवे स्टेशन पर गिट्टी भरी मालगाड़ी के वैगन पटरी से उतरे

Ballast wagons derailed at Garha railway station
गढ़ा रेलवे स्टेशन पर गिट्टी भरी मालगाड़ी के वैगन पटरी से उतरे
गढ़ा रेलवे स्टेशन पर गिट्टी भरी मालगाड़ी के वैगन पटरी से उतरे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रात के समय मुख्य रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी कॉल के तीन हूटर बजने से हड़कम्प मच गया। रेलवे स्टाफ को पता चला कि गढ़ा सगड़ा रेलवे स्टेशन पर गिट्टी से लदी मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए हैं लेकिन दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।  बाद में रिलीफ ट्रेन को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 8.30 बजे मुख्य रेलवे स्टेशन स्थित कंट्रोल रूम को दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे से सूचना दी गई कि गढ़ा रेलवे स्टेशन पर रेल पटरियों पर बिछाई जाने वाले गिट्टी बेलास्ट लेकर खड़ी मालगाड़ी के आखिरी के दो वैगन अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गए हैं।  
सूचना के आधार पर रिलीफ ट्रेन जब मौके पर पहुँची तो स्टाफ से पूछताछ में पता चला कि वैगन के दरवाजे बेलास्ट के दबाव से खुल गए और गिट््टी वैगन से निकलकर पटरी पर गिरने लगी, जिससे वैगन अनियंत्रित होकर झुक गए। टीम ने बताया िक दोपहर में भी इसी बेलास्ट ट्रेन के वैगन पटरी से उतर गए थे। जिन्हें पटरी पर लाया गया था लेकिन ट्रेन के रवाना होने के पहले ही दोनों वैगन फिर पटरी से उतर गए। रिलीफ ट्रेन का स्टाफ िस्थतियों को देखते हुए वैगन को खाली करा रहा है, जिसके बाद खाली वैगनों को क्रेन की मदद से पटरी पर लाया जाएगा।

 

Created On :   19 July 2020 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story