- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गले से घुसकर कमर तक पहुँच गया साढ़े...
गले से घुसकर कमर तक पहुँच गया साढ़े चार फीट लंबा बाँस, डॉक्टरों ने निकाला
गोटेगाँव निवासी 23 वर्षीय युवक का मेडिकल अस्पताल में हुआ ऑपरेशन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अपने घर की छत पर सो रहा गोटेगाँव निवासी 23 वर्षीय एक युवक अचानक नीचे गिर पड़ा। इस दौरान वहाँ एक नुकीला बाँस पड़ा हुआ था जो कि सीधे युवक के गले में घुसकर कमर तक जा पहुँचा और उसकी हालत बिगडऩे लगी। इसके बाद पीडि़त को मेडिकल कॉलेज स्थित सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। जहाँ ऑपरेशन कर डॉक्टर्स द्वारा उसकी जान बचा ली गई है। चिकित्सकों के अनुसार गोटेगाँव के ग्राम सुकरी निवासी 22 युवक भोलू ठाकुर बीते शुक्रवार को अपने घर की छत पर सो रहा था। इसी दौरान नींद में वह नीचे गिर पड़ा और वहाँ एक 4.5 फीट लम्बा बाँस पड़ा था जो कि युवक के गले से होकर पीछे कमर से निकल गया। इसके उपरांत युवक की हालत खराब होती देख परिजनों द्वारा उसे 108 एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहाँ सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के हृदय शल्य क्रिया विभाग में उसे दाखिल कराया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. निमिष राय के नेतृत्व में डॉ. सुभाष एवं डॉ. लता ने ऑपरेशन कर युवक की जान बचा ली और अब वह पहले से बेहतर स्थिति में है।
इनका कहना है
बाँस घुसने से उक्त मरीज की पसली टूट गयी थी और फेफड़े में भी छेद हो गया था। इसके बाद तत्काल उसे दाखिल कर शल्य क्रिया द्वारा ठीक कर लिया गया और अब वह पहले से बेहतर स्थिति में है। एक-दो दिनों में उसे डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा।
- डॉ. निमिष राय विभागाध्यक्ष, हृदय शल्य क्रिया विभाग सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल
Created On :   26 May 2021 2:48 PM IST