- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- उत्खनन पर रोक फिर भी नदियों व वन...
उत्खनन पर रोक फिर भी नदियों व वन क्षेत्र से रेत निकालने से बाज नहीं आ रहा जय महाकाल
डिजिटल डेस्क सिवनी। रेत रायल्टी की किस्तें जमा नहीं किए जाने के कारण प्रशासन ने जय महाकाल एसोसिएट्स पर रेत के उत्खनन को लेकर रोक लगाई है। बावजूद इसके राजस्व व वनक्षेत्र में नदियों से रेत का उत्खनन हो रहा है। देवगांव, बरघाट के डुंगरिया तथा खैरघाट में रेत उत्खनन के ताजा निशान इसकी गवाही देते हैं। देवगांव व खैरघाट रेत खदानें ठेका कंपनी के अधीन हैं लेकिन इनसे भी रेत निकालने पर पाबंदी है, लिहाजा खदान क्षेत्र के बाहर के राजस्व व वन क्षेत्र से रेत निकाली जा रही है। हिर्री नदी का किया सीना छलनी-रघाट के नंदौरा ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले डुंगरिया में कोई रेत खदान स्वीकृत नहीं है। यहां हिर्री नदी में पोकलेन मशीन व जेसीबी उतार नदी क्षेत्र को छलनी कर दिया गया है। कुरई में खैरघाट खदान से लगे वन क्षेत्र में बावनथड़ी नदी में खनन कार्य जारी है।
सकरी, खुर्सीपार, अरंडिया तक खनन हिर्री नदी में न सिर्फ डुंगरिया बल्कि केवलारी विकासखंड अंतर्गत आने वाले सकरी, खुर्सीपार व अरंडिया तक खनन किया गया है। सकरी-खुर्सीपार-अरंडिया खदान ठेका कंपनी को आवंटित तो है लेकिन इसे अब तक सिया से अनुमति नहीं मिली है।
जय महाकाल एसोसिएट्स को मात्र 5 स्थानों खूंट, नाचनवाही, मलारा, कोदाझिरी तथा चक्की खमरिया में भंडारण स्थल स्वीकृत किए गए हैं। लेकिन बागडोंगरी-नसीपुर से लगे पांडिया छपारा से लगभग 9 किमी दूर भारी मात्रा में रेत रखी हुई है। नसीपुर रेत खदान को भी सिया की परमीशन नहीं मिली है। केवलारी के इमलीटोला गांव, डुंगरिया, मंडी केकड़ई तथा कुरई में दो अन्य स्थानों पर भी रेत का अवैध डंप है।
ट्ट रेत ठेका कंपनी पर जिले में उत्खनन कार्य करने पर रोक लगाते हुए स्वीकृत भण्डारण स्थलों की रेत होल्ड करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। यदि अब भी कहीं उत्खनन किया जा रहा है तो अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। - डॉ. राहुल हरिदास फटिंग, कलेक्टर
ट्ट यदि जिले में कहीं भी रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन या भंडारण हो रहा है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ठेका कंपनी के स्वीकृत भंडारण स्थलों कोदाझिरी व चक्की खमरिया में मौजूद रेत के स्टॉक को भी होल्ड किया जाएगा। - आशालता वैद्य, खनिज अधिकारी
Created On :   9 Jun 2021 2:38 PM IST