खुर्द परिसर में मरिया यात्रा दौरान बलि प्रथा पर पाबंदी

Ban on sacrificial practice during Maria Yatra in Nandura Khurd complex
खुर्द परिसर में मरिया यात्रा दौरान बलि प्रथा पर पाबंदी
नांदूरा खुर्द परिसर में मरिया यात्रा दौरान बलि प्रथा पर पाबंदी

डिजिटल डेस्क, नांदूरा. दिनांक १ मार्च को तहसीलदार नांदूरा को राष्ट्रधर्म युवा मंच और आदि सामाजिक संगठन के माध्यम से नांदूरा परिसर के मरीआई यात्रा महोत्सव में दिए जानेवाले बोकड की बली परंपरा के  खिलाफ दिए  ज्ञापन पर चर्चा करने के लिए  गुरूवार को आचार्य हरि वेरुलकर गुरुजी के प्रमुख उपस्थिति में गुरुदेव सेवाश्रम नांदूरा यहां तहसीलदार  राहुल तायडे के मार्गदर्शन में  विचार बैठक संपन्न हुई। इस  बैठक में प्रमुखता से उपस्थित अनिल बेहेराणी, थानेदार नांदूरा, समाधान वाघ बिडोओ नांदूरा, रमेश उगले मंडल अधिकारी एवं श्री गुरुदेव सेवाश्रम के अरुण नारखेडे  एवं राष्ट्रधर्म युवा मंच के कार्यकर्ता इन सभी सदस्यों के उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसमें सालो से  चली आ रही यब  बली प्रथा बंद करने के लिए  प्रशासन व्दारा उपाययोजना करने के लिए प्रशासन ने अपना कर्तव्य संपन्न करते दौरान सामाजिक जनजागृति करने के लिए आचार्य वेरुलकर गुरुजी के नेतृत्व में  प्रबोधन कर  यह  अंधश्रध्दा निर्मूलन का कार्य लगातार शुरू है, उस अनुषंग  से आनेवो यात्रा महोत्सव पहले प्रशासन एवं गुरूदेव सेवाश्रम एव आदि सामाजिक संगठन मिलाकर यह अनिष्ट  परंपरा रोखने के लिए चर्चा की गई। 

पश्चात सभी ने यात्रास्थल होनेवाले मरीआई मंदिर के परिसर का स्थल निरीक्षण कर आनेवाले मंगलवार को होनेवाले यात्रा के लिए दिए जाने वाले बली रोखने के लिए शासन ने कंबर कसी होकर अंधश्रध्दा निर्मुलन कानून अंतर्गत कड़ी कार्रवाई कर यह कृत्य करने वाले के खिलाफ एवं उसे प्रोत्साहन देने वाले के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाएगा, ऐसा आश्वासन तहसीलदार एवं थानेदार ने दिया।

 

Created On :   3 March 2023 1:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story